featured यूपी

यूपी विस चुनाव का पांचवां चरणः EVM में कैद हुई 607 प्रत्याशियों की किस्मत

vote 5 1 यूपी विस चुनाव का पांचवां चरणः EVM में कैद हुई 607 प्रत्याशियों की किस्मत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान भी खत्म हो गया है। पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर 607 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है। शाम पांच बजे तक कुल औसत मतदान लगभग 60 प्रतिशत बताया जा रहा है। सभी 51 विधानसभाओं से पूरा ब्यौरा आने के बाद मत प्रतिशत की पूरी तस्वीर साफ होगी।

vote 5 1 यूपी विस चुनाव का पांचवां चरणः EVM में कैद हुई 607 प्रत्याशियों की किस्मत

क्या कहता है पिछला समीकरण

इस दौर में पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिन 51 विधानसभा सीटों पर नेताओं की किस्मत का फैसला होना है, उसमें सबसे अहम राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी है। यह चरण सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि 2012 के विधानसभा चुनाव में इनमें से करीब 80 फीसदी सीट इन्हीं दोनों पार्टियों ने जीती थी। पिछली बार सपा के खाते में क्षेत्र की 37 सीटें गई थीं, तो वहीं भाजपा और कांग्रेस को पांच-पांच सीटें मिली थीं, जबकि बसपा को तीन और पीस पार्टी को दो सीटें हासिल हुई थी।

सबसे ज्यादा करोड़पति इस चरण में

पांचवें चरण में बसपा के 51 में से 43, भाजपा के 51 में से 38, सपा के 42 में से 32, कांग्रेस के 14 में से 7 और रालोद के 30 में 9 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 14 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 4.40 करोड़, भाजपा के 21 उम्मीदवारों की 4.64 करोड़, बसपा के 51 उम्मीदवारों की 4.16 करोड़, सपा के 42 उम्मीदवारों की 3.48 करोड़ और रालोद के 30 प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 2.20 करोड़ रुपये है।

Related posts

सीएम योगी ने उनवल में बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री किट

Shailendra Singh

राजस्थान बोर्ड ने की 10वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा, यहां देखें अपना रिजल्ट

Rani Naqvi

बिहार में बाढ़ से हालात बद से बदत्तर, मूर्तिकारों के कारोबार को लगा ग्रहण

Rani Naqvi