featured यूपी

यूपी विस चुनावः दोपहर 3 बजे तक 50.5% मतदान

election यूपी विस चुनावः दोपहर 3 बजे तक 50.5% मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सियासी रण में गुरूवार को चौथे चरण के लिए 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। गुरूवार सुबह से सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का तांता लगा हुआ है। लोगों में अपने का हक का प्रयोग करने के लिए एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। आज हो रहे मतदानों में 680 प्रत्याशी की किस्मत EVM मशीन में कैद होगी।

election यूपी विस चुनावः दोपहर 3 बजे तक 50.5% मतदान

इन जिलों में हो रहा है मतदान

बुंदेलखंड के सात जिलों झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट के अतिरिक्त प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, फतेहपुर व रायबरेली में वोट डाले जा रहे हैं।

LIVE UPDATES

दोपहर तीन बजे तक वोटिंग का आंकड़ा:

हमीरपुर- 53.2 %
इलाहाबाद- 47.2%
रायबरेली- 52.88%
जालौन- 45.79%
बांदा- 49.95 %
झांसी- 57.6%

 1 बजे तक का मतदान %

प्रतापगढ- 35.57 %

फतेहपुर- 40.5 %

12: 52 हाबाद-मेजा में पथराव, दरोगा पर लगा सपा के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप

12:30 इलाहाबाद में थरवई थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव के 800 लोगों का नाम मतदाती सूची से गायब, नाराज लोगों ने पोलिंग बूथ पर किया जमकर हंगामा

12.24 रायबरेली: सरेनी के लोधीपुर उतरांवा मे मतदान बहिष्कार, 20 फरवरी को हादसे में 9 लोगों की मौत पर संवेदनहीनता से नाराज हैं लोग

सुबह 11 बजे तक का मतदान %

vote 1 यूपी विस चुनावः दोपहर 3 बजे तक 50.5% मतदान

11:18 भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता के साथ ही इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ ने भी पत्नी के साथ ज्वाला देवी इन्टर कॉलेज पर बने मतदान केन्द्र पर वोट डाला।
sidharth nath यूपी विस चुनावः दोपहर 3 बजे तक 50.5% मतदान

11.15 संगम नगरी इलाहाबाद में मतदान के लिए लाइन में खड़े साधू-संत

poll 4 यूपी विस चुनावः दोपहर 3 बजे तक 50.5% मतदान

11:07 पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने सिविल लाइंस के जीएचएस पोलिंग बूथ पर डाला वोट। जनता से की अपने हक का प्रयोग करने की अपील

WB governer यूपी विस चुनावः दोपहर 3 बजे तक 50.5% मतदान

10:40 प्रतापगढ़ में वोट डालने के लिए कतार में खड़े कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी।

pramod tiwari यूपी विस चुनावः दोपहर 3 बजे तक 50.5% मतदान

10:11 चित्रकूट: पथरा मानी गांव में विकास ना होने से ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, गांववालों को मनाने में जुटा प्रशासन।

chitrakoot यूपी विस चुनावः दोपहर 3 बजे तक 50.5% मतदान

9 बजे तक का मतदान %

प्रतापगढ़- 10.4 प्रतिशत

कौशाम्बी- 12.5 प्रतिशत

इलाहाबाद- 9.3 प्रतिशत

जालौन- 8.66 प्रतिशत

झांसी- 12 प्रतिशत

ललितपुर- 9 प्रतिशत

महोबा- 11 प्रतिशत

हमीरपुर- 10.8 प्रतिशत

बांदा- 10.3 प्रतिशत

चित्रकूट- 12 प्रतिशत

फतेहपुर- 9.8 प्रतिशत

रायबरेली- 9.5 प्रतिशत

09:34 ललितपुर जिले के कई गांवों (पारौल, बमराना, बरचौंन, दैनपुरा) में चुनाव का बहिष्कार, विकास कार्य ना होने से नाराजगी।

09:25 सुबह 9 बजे तक इलाहाबाद में 9.3, हमीरपुर जिले में 10.8 और प्रतापगढ़ में 10.4 प्रतिशत वोटिंग।

09:18 प्रतापगढ़ पट्टी विधानसभा से सपा प्रत्याशी राम सिंह पटेल के करीबी जिला पंचायत सदस्य मुन्ना पटेल ने बीएलओ को दी जान से मारने की धमकी. बूथ नंबर 132 पर वोटर पर्ची न मिलने से था नाराज।

09:06 प्रतापगढ़- 172 उतरार बूथ पर सुबह से ईवीएम खराब, पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी कतारें।

09:05 इलाहाबाद- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने ज्वालादेवी इंटर कॉलेज के बूथ पर किया मतदान, बोले- प्रदेश में बनेगी बीजेपी की सरकार।

08:59 उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान है। मेरी अपील है कि सभी मतदाता अपने मत के अधिकार को प्रयोग करें और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाएंः मोदी

 

Related posts

त्योहारों के चलते रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का किया ऐलान

shipra saxena

इस वजह से होती है महिलाएं रिश्तें में insecure

mohini kushwaha

मोदी सरकार देश मे फैला रही अराजकता- कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

Rani Naqvi