यूपी

उत्तर प्रदेश: 15 साल पहले 18 लोग बने थे मुस्लिम, अब अपनाया हिंदू धर्म, कहा ‘सुधारी गलती’

893689 dharam parivartan उत्तर प्रदेश: 15 साल पहले 18 लोग बने थे मुस्लिम, अब अपनाया हिंदू धर्म, कहा ‘सुधारी गलती’

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन करने का एक और मामला सामने आया है। शामली जिले में मुस्लिम समुदाय के एक ही परिवार के 18 लोगों ने हिंदू धर्म को अपनाया है।

पूरे विधी – विधान से किया धर्म परिवर्तन

मुस्लिम समुदाय के इन सभी लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन करके हिन्दू धर्म को अपना लिया। इनकी माने तो करीब 15 साल पहले इन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया था। लेकिन अब वे फिर से हिन्दू धर्म में वापसी कर रहे हैं।

 

7c1314f2901a68b09a69df5f3df28126 original उत्तर प्रदेश: 15 साल पहले 18 लोग बने थे मुस्लिम, अब अपनाया हिंदू धर्म, कहा ‘सुधारी गलती’

धोखे में रखकर बनाया गया था मुसलमान !

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धर्म परिवर्तन करने आए मुसलमानों ने बताया कि उन्हें धोखे में रखकर धर्म परिवर्तन कराया गया था। उन्हें डराया धमकाया भी गया था। लेकिन अब वह पूरे परिवार के साथ हिंदू धर्म में वापसी करने कर रहें है। हिन्दू धर्म अपनाने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

 

hindu 600x498 1 उत्तर प्रदेश: 15 साल पहले 18 लोग बने थे मुस्लिम, अब अपनाया हिंदू धर्म, कहा ‘सुधारी गलती’

सभी की हिंदु धर्म में हुई वापसी

गौरतलब है कि महाभारत कालीन सूरज कुंड मंदिर में पहुंचकर और मंदिर प्रांगण में आयोजित शुद्धि हवन यज्ञ में सभी ने हिस्सा लिया। इस दौरान इन तीनों मुस्लिम परिवारों को हिंदू धर्म के अनुसार आयोजित पूजा में हवन यज्ञ में शुद्धीकरण कराया गया। जिसके बाद सभी को जनेऊ पहनाकर सनातन धर्म में वापसी कराई।

 

7c1314f2901a68b09a69df5f3df28126 original 1 उत्तर प्रदेश: 15 साल पहले 18 लोग बने थे मुस्लिम, अब अपनाया हिंदू धर्म, कहा ‘सुधारी गलती’

परिवार ने 15 साल पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म

आपको बता दें कि इस परिवार ने करीब 15 साल पहले मुस्लिम धर्म को अपनाया था। लेकिन अब यह सभी लोग हिंदु धर्म में वापसी कर रहें हैं।

Untitled design 5 8 उत्तर प्रदेश: 15 साल पहले 18 लोग बने थे मुस्लिम, अब अपनाया हिंदू धर्म, कहा ‘सुधारी गलती’

Related posts

धर्मांतरणः UP ATS ने नागपुर से 3 लोगों को किया गिरफ्तार, उमर गौतम से जुड़े थे तार

Shailendra Singh

अखिलेश यादव पर दर्ज मुकदमे का विरोध, लखनऊ में फिर लगे विवादित पोस्‍टर

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 115 लोगों की मौत, ACS स्वास्थ्य अमित मोहन ने जारी किए आकड़े

Shailendra Singh