featured क्राइम अलर्ट यूपी राज्य

देश विरोधी टिप्पणी पर NCRB ने आंकड़े जारी किए, लिस्ट में सबसे आगे लखनऊ

download 1 6 देश विरोधी टिप्पणी पर NCRB ने आंकड़े जारी किए, लिस्ट में सबसे आगे लखनऊ

एनसीआरबी (NCRB) यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा देश विरोधी टिप्पणियों पर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1 साल में सबसे ज्यादा 63 मुकदमे दर्ज किए गए। आपको बता दें सोशल मीडिया पर भी हो रहे अपराध में भी यूपी राजधानी लखनऊ सबसे आगे है। सोशल मीडिया पर यौन शोषण, अश्लील वीडियो, अवैध वसूली, ब्लैक मेलिंग जैसे 656 मामले पिछले 1 साल में दर्ज किए गए। 

वही 653 मामले साइबर जालसाजी के भी दर्ज किए गए है।

जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 1 साल में भारत में औसतन 80 लोगों की हत्या की वारदात अंजाम दिया गया है और यदि इन आंकड़ों को राज्यों के स्तर पर देखा जाए तो इसमें भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे जहां 2019 की तुलना में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक हत्या उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई हैं यहां पिछले 1 साल में 3779 लोगों की हत्या की गई है वहीं दूसरे नंबर पर बिहार है जहां 3150 लोगों की हत्या के मामले दर्ज किए गए है।

हालांकि भारत में अपहरण की मामलो मैं 2019 की तुलना में 19% एक कमी दर्ज की गई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की 2019 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 1 साल में अपहरण एक कुल मामले 1,05,036 दर्ज किए गए थे। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2020 में 84,805 मामले सामने आए हैं

Related posts

भारत ने अपनी मारक क्षमता बढ़ाते हुए स्वदेशी धनुष होवित्जर तोपों को सेना में किया शामिल

Rani Naqvi

साल के अंत तक आ जायेगी कोरोना वैक्सीन : WHO प्रमुख

Aditya Gupta

मध्‍य प्रदेश गयी यूपी पुलिस की ट्रक से भिडंत में, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Kalpana Chauhan