उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने संविदा विभाग को पत्र लिखकर अजीबोगरीब मांग की। उन्होंने घरेलू गैस के दामों में वृद्धि का हवाला देते हुए संपदा विभाग को एक पत्र लिखते हुए अपने सरकारी आवास पर एक चूल्हे की मांगा की है।
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बुधवार को पत्र में लिखा, “मुझे आवंटित अपार्टमेंट में और डालीबाग में बहुमंजिला इमारत के तीनों ब्लॉकों में ‘चुल्हे’ की व्यवस्था सुनिश्चित करें, क्योंकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत की तुलना में लकड़ी और कोयले सस्ते हैं।”
पत्र में उन्होंने आगे लिखा “975 रुपये के एक एलपीजी सिलेंडर को महीने में दो बार फिर से भरना पड़ता है, जबकि ‘चुल्हे’ पर खाना पकाने की लागत 500 रुपये प्रति माह होगी।
साथ ही सिंह ने जाहिर किया कि उनके भवन में रहने वाले अधिकांश विधायक भी यही व्यवस्था चाहते हैं।
ईंधनों की कीमत में वृद्धि को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र को घेर रही है और मांग रही है कि केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए कुछ करों को हटाकर आम आदमी पर बोझ कम किया जाए।