यूपी

यूपी चुनाव का पहला चरण, 3.00 बजे तक 52.90 % मतदान

up election यूपी चुनाव का पहला चरण, 3.00 बजे तक 52.90 % मतदान

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

प्रदेश में पहले चरण के मतदान होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश की पुलिस तो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी ही लेकिन इन चुनावों में सुरक्षा और एहतियात बरतने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी मदद ली जाएगी। केंद्रीय बलों की 826 कंपनियां तैनात की गई हैं। केंद्रीय बलों की तैनाती बूथों पर की गई है। इनके अलावा पुलिस के 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी और 60,289 आरक्षी को सुरक्षा में तैनात किया गया है।

सुरक्षा बलों के अलावा प्रशासन द्वारा तिसरी आंख के जरिए भी निगरानी की जाएगी। आज हो रहे मतदान में 6651 बूथों पर ‘तीसरी आंख’ के जरिये भी निगाह रखी जाएगी। इनमें से 2362 बूथों पर डिजिटल कैमरा और 1526 पर वीडियो कैमरा के जरिये पूरे मतदान की फोटोग्राफी कराई जाएगी जबकि 2857 बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी।

up election 2 यूपी चुनाव का पहला चरण, 3.00 बजे तक 52.90 % मतदान

पहले चरण में क्या है खास

-मुख्य मुकाबला भाजपा, बसपा, सपा, कांग्रेस, रालोद व निर्दलीयों के बीच।

-कुल मतदाता : 2,60,17,081

-पुरुष मतदाता : 1,42,76,128

-महिला मतदाता : 1,17,76,308

-थर्ड जेंडर मतदाता : 1508

-कुल प्रत्याशी : 839

-महिला प्रत्याशी : 77

-कुल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) : 26,823

-आरक्षित ईवीएम : 1683

-कुल मतदान कार्मिक : 1,24,528

-माइक्रो आब्जर्वर : 3910

-जनरल आब्जर्वर : 62

-व्यय प्रेक्षक : 19

-पुलिस ऑब्जर्वर : 10

-मतदान कार्य में लगे हल्के वाहन : 6525

-मतदान कार्य में लगे भारी वाहन : 7083

-15 जिलों में मतदान के लिए 26,823 मतदान केंद्र बनाए।

-सर्वाधिक वोटर साहिबाबाद में।

-सबसे कम वोटर जालेसर में।

-सर्वाधिक 26 प्रत्याशी आगरा दक्षिण में।

-हस्तिनापुर में सबसे कम छह प्रत्याशी।
इन जिलों में होगा मतदान

शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलदंशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा व कासगंज।

Related posts

शोषित वंचित सम्मेलन में गरजे ओवैसी, विपक्षी पार्टियों के छूटे पसीने

Rani Naqvi

बसपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनः रामभक्तों के बाद अब कृष्ण भक्तों को साधने में जुटी बसपा, मथुरा से होगा आगाज

Shailendra Singh

महागठबंधन या लोकदल किसके लिए चुनाव प्रचार करेंगे मुलायम!

kumari ashu