Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

तनिष्क के बाद अब अमेजन के बायकॉट की तैयारी में सोशल मीडिया यूजर्स, जानें क्या है मामला

804fa34f dc5a 4209 9930 3226789674b8 तनिष्क के बाद अब अमेजन के बायकॉट की तैयारी में सोशल मीडिया यूजर्स, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। देश में आए दिन सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किसी न किसी कंपनी के बायकॉट की मांग चलती रहती है। सोशल मीडिया का लोगों पर इतना ज्यादा प्रभाव पड़ता है कि लोग कुछ ही देर में उस प्रोडेक्ट के बायकॉट का मांग करने लगते हैं। इस समय दिवाली जैसा बड़ा त्यौहार आ रहा है। जिसके चलते बड़ी बड़ी कंपनियों के बायकॉट की मांग तेज हो गई है। पहले तनिष्क के एक ऐड को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा बायकॉट किया गया था। अभी इस लाइन में अमेजन भी आ गया है।

हिंदुत्व की अवमानना करने के लिए मैं एमेजॉन का बहिष्कार-

बता दें कि तनिष्क के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन की मुश्किल बढ़ती दिख रही है। कथित रूप से हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए सोशल मीडिया पर बायकॉट एमेजॉन का अभियान कुछ लोगों के द्वारा चलाया जा रहा है गौरतलब है कि ‘ॐ’  हिंदू धर्म के लिए एक पवित्र प्रतीक माना जाता है। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक Amzon पर ऐसे डोरमेट बिक रहे हैं जिन पर ‘ॐ’ छपा हुआ है। इसके अलावा एमेजॉन द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले इनरवियर बेचने का भी काफी तीखा विरोध हो रहा है। ट्विटर पर एक यूजर पोस्टर लिखते हुए दिखते हैं जिसमें लिखा हुआ है, ‘हिंदुत्व की अवमानना करने के लिए मैं एमेजॉन का बहिष्कार करता हूं। इसमें उन्होंने कथित रूप से एमेजॉन पर बिकने वाले कुछ इनरवियर की तस्वीरें भी डाली हैं। जिनमें हिंदू देवी-देवताओं के चित्र बने हुए हैं। कुछ लोग एमेजॉन के समर्थन में भी दिख रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर लिखते हैं कि इसमें एमेजॉन की क्या गलती है, वह तो एक प्लेटफॉर्म है। इन सामान के विक्रेता का बायकॉट करना चाहिए।

एक बार फिर हुआ तनिष्क का बायकॉट-

गौरतलब है कि इसके पहले ऐसी ही कुछ संवेदनशील मसलों को लेकर तनिष्क को काफी मुश्किल से गुजरना पड़ा है। पहले त्योहारी सीजन को देखते हुए तनिष्क हिंदु लड़की की मुस्लिम परिवार में शादी से जुड़ा एक ऐड वीडियो जारी किया था, लेकिन यह उसके लिए परेशानी का कारण बन गया। वीडियो के सामने आते ही लोगों ने तमाम सोशल प्लेटफार्म पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने इसे कथित लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया। इसके बाद तनिष्क को अब दिवाली का भी विज्ञापन सोशल मीडिया पर विरोध की वजह से वापस लेना पड़ा है। इस ऐड में मॉडल सयानी गुप्ता यह कहते हुए ​देखी गईं हैं कि वह दिवाली पर पटाखे छुड़ाने की जगह कुछ समय अपनी मां के साथ बिताना पसंद करेंगी। फिर एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश कर रहे तनिष्क के इस ऐड पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की। इस भारी विरोध की वजह से तनिष्क को दोनों विज्ञापन वापस लेने पड़े थे।

Related posts

धर्मेन्द्र प्रधान ने शुरू किया ऊर्जा सुरक्षा कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए रोड़ शो

mahesh yadav

कंगना रनौत पर किए पोस्ट पर सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई, बोली- मेरा X हैंडल हुआ हैक

Rahul

आंखों की रोशनी कम है तो अपनाए यह तरीके,नहीं लगाना पड़ेगा चश्मा !

pratiyush chaubey