Breaking News featured मनोरंजन

Bigg Boss-14 के तीनों सीनियर्स पर फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा, तीनों सीनियर्स को किया ट्रोल

Bigg Boss-14

Bigg Boss-14 सीजन का पहला सप्ताह काफी रोमांचक रहा। इस एपिसोड में सभी ने काफी मौज-मस्ती की। वहीं कुछ ऐसा भी हुआ जब सलमान खान को घरवालों की जमकर फटकार लगाई।

इस एपिसोड में निक्की तंबोली को बिग बॉस के घर में तूफानी सीनियर्स बनकर आए सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान की तरफ से ‘टू बी कंफर्म्ड कंटेस्टेंट’ का खिताब भी मिला, लेकिन सीनियर्स का ये फैसला बिग बॉस के दर्शकों को पसंद नहीं आया जिसके चलते ये सभी तीनो तूफानी सीनियर्स ट्रोल होना शुरू हुए। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया हैं।

यूजर्स और दर्शकों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मुझे पता नहीं चल रहा है कि मेकर्स और सीनियर्स क्यों निक्की को इतना तवज्जो दे रहे हैं? वो विलेन है हीरोइन नहीं. ये सीजन बहुत ही उम्मीद के मुताबिक और बोरिंग है। इसके अलावा बाकी कई यूजर्स ने भी सीनियर्स की आलोचना की।

तीनो सीनियर्स पर लगा पक्षपात का आरोप

बता दें कि ‘टू बी कंफर्म्ड कंटेस्टेंट’ के तौर पर निक्की तंबोली के अलावा पवित्र पुनिया भी मुकाबले में थी, लेकिन तीनो सीनियर्स ने केवल निक्की तंबोली को ही चुना। जिसके बाद अब निक्की तंबोली भी सीनियर्स की कैटिगिरी में शामिल हो गई है। ये बात घरवालों के साथ साथ बिग बॉस के कुछ दर्शकों को भी पसंद नहीं आई और उन्होंने तीनो सीनियर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगाया हैं।

और भी मजेदार होगा Bigg Boss-14 अगला वीकेंड

बता दें कि अब निक्की तंबोली को ‘टू बी कंफर्म्ड कंटेस्टेंट’ का टैग मिलने के बाद सीनियर्स की तरह ही विशेष अधिकार मिल गए है साथ ही अब सीनियर्स जो भी फैसला लेंगे उसमें निक्की तंबोली की राय भी ली जायेगी। इन सभी विवादों के चलते Bigg Boss-14 का आगे आने वाला वीकेंड और भी मजेदार होगा।

 ‘बिग बॉस 14’ के प्रोमो में छाई अश्लीलता , बॉयकॉट करने की मांग

Related posts

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

shipra saxena

संविधान दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने दी सभी देशवासियों को बधाई

Breaking News

कोरोना अपडेट : कोरोना मामलों की संख्या में भारी उछाल, बीते 24 घंटे में सामने आए करीब 34 हजार नए केस

Neetu Rajbhar