हेल्थ लाइफस्टाइल

फोड़े-फुंसी से हैं परेशान तो घरेलू तरीकों से करें इलाज

Untitled फोड़े-फुंसी से हैं परेशान तो घरेलू तरीकों से करें इलाज

नई दिल्ली। गर्मियों के साथ साथ बारिश का मौसम भी शुरू हो चुका है और इस मौसम में गंदे पानी के कारण लोगो की स्कीन के अंदर फोड़े-फुंसी होने शुरू हो जाते हैं जो देखने में काफी गंदे लगते हैं पर गंदे लगने के साथ साथ इनमें अजीब से दर्द, जलन, खुजली होना शुरू हो जाती है। बरसात के मौसम में बैक्टीरिया बहुत तेजी से बढ़ते हैं, जिसके कारण यह प्रॉब्लम भी तेजी से बढ़ने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं। इन उपायों को करने से फोड़े-फुंसी से तो राहत मिलेगी, साथ में इसके दाग भी नहीं पड़ेगें।

Untitled फोड़े-फुंसी से हैं परेशान तो घरेलू तरीकों से करें इलाज

नीम से पाएं छुटकारा

नीम किसी भी फोड़े-फुंसी से छुटकारें के लिए काफी असरदायक उपाय होता है। इस उपाय को करने के लिए नीम की निबोली को पानी में डाल कर अच्छी तरह उबालें। अब इस पानी को दिन में 3-4 बार फोड़े-फुंसी को साफ करें और फिर नीम की पत्तियों का लेप बना कर फोड़े फुंसी पर लगाएं।

तुलसी एंटी-बैक्टीरियल 

तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो फोड़े-फुंसी से आराम दिलाने में मदद करते हैं। इस उपाय को करने के लिए तुलसी की 5-6 पत्तियां लेकर इसे पीस कर लेप तैयार करें। इसे फोड़े-फुंसी पर लगाएं।

करेले का रस

इस समस्या से राहत पाने के लिए करेले का रस भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए करेले के रस को कॉटन के साथ दिन में 3-4 बार लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में इस समस्या से राहत मिलेगी।

तेल और हल्दी

हल्दी में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो इससे छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इस उपाय को करने के लिए तवे पर थोड़ा-सा तेल गर्म करके उसमें हल्दी डाल कर पकाएं। फिर इस मिश्रण को कॉटन के साथ फोड़े-फुंसी पर लगाकर पट्टी बांध दे। इस उपाय को  जब तक करें जब तक आपकी फुंसी ठीक न हो जाए।

 नारियल तेल और कपूर

इस उपाय को करने के लिए नारियल के तेल हल्का गर्म करके उसमें कपूर पीस कर मिलाएं। इसे रोजाना दिन में 2-3 बार लगाने से इस समस्या से बहुत जल्दी आराम मिलेगी।

एलोवेरा 

एलोवेरा को इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा का गुद्दा लेकर अच्छी तरह से पीस लें और इसमें थोड़ी सी हल्दी मिक्स करें। इस पेस्ट को फोड़े-फुंसी पर लगाएं। इस उपाय को दिन में 2 बार करें, जब तक पूरी तरह से आराम न मिल जाए।

Related posts

पराली से फैलता प्रदूषण: 5 नवम्बर तक दिल्ली में स्कूल-कन्स्ट्रक्शन हुआ ठप

Trinath Mishra

Covid-19 Booster Dose: 18+ लोगों को आज से लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, कितनी होगी कीमत और कैसे कराएंगे रजिस्ट्रेशन

Rahul

Benefits Of Salt: आप भी करतें हैं नमक का ज़्यादा सेवन, तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगा लाभ

Rahul