Breaking News राज्य

सीएम से बोले अखिलेश: मेरी सरकार में बने इस अस्‍पताल का करें प्रयोग

yogi akhilesh सीएम से बोले अखिलेश: मेरी सरकार में बने इस अस्‍पताल का करें प्रयोग

लखनऊ। कोरोना का कहर इस कदर टूटा है कि अस्‍पतालों में बेड तो छोडि़ए स्ट्रेचर भी नहीं मिल रहीं हैं। हर इंसान खौफ के साये में है। वहीं योगी सरकार कोरोना के मरीजों के इलाज के प्रति चिंतित है और अधिकारियों के साथ एक के बाद एक मीटिंग कर लगातार रणनीति तैयार की जा रहीं हैं।

योगी सरकार ने कई अस्‍पतालों को कोविड अस्‍पताल में तब्‍दील कर दिया है। इसका मतलब यह है कि इन अस्‍पतालों में सिर्फ कोविड मरीजों का ही इलाज होगा। ऐसे में दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज अब और मुश्किल हो गया है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने दी सलाह

इस बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी को सुझाव देते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल में बने कैंसर संस्‍थान का प्रयोग कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए किया जाए। पहले चरण में 750 और कुल 1250 बेड हैं।

सपा मुखिया अखिलेश सलाह देने के साथ कटाक्ष करना भी नहीं भूले। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा की सरकार ने इस अस्‍पताल को डेढ़ साल में बनवा दिया था। लेकिन, अपने चार साल के कार्यकाल में योगी सरकार इसको शुरू नहीं करवा सकी है। कम से कम अब तो कोविड मरीजों का ध्‍यान रखते हुए इस अस्‍पताल को खोल दे।

चक गंजरिया में है कैंसर संस्‍थान

आपको बता दें कि कैंसर संस्‍थान लखनऊ के चक गंजरिया में है जो सुलतानपुर रोड के पास पड़ता है। शहीद पथ के किनारे बने इस अस्‍पताल का प्रयोग अभी तक नहीं किया जा सका है। कैंसर मरीजों के लिए डेडिकेटेड इस अस्‍पताल को कई बार शुरू करने की योजना बनी लेकिन स्थिति अभी जस की तस ही है।

यहां पर कई विभागों में शिक्षकों और स्‍टॉफ की नियुक्ति भी की जा चुकी है। लेकिन, ओपीडी शुरू न होने से अभी तक इसका भरपूर प्रयोग नहीं हो रहा है। जबकि कैंसर के मरीजों की संख्‍या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अगर यह संस्‍थान शुरू हो जाता तो डॉ. राममनोहर लोहिया संस्‍थान और केजीएमयू जैसे संस्‍थानों का बोझ कम हो जाता।

Related posts

सीएम रमन सिंह ने किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

Rani Naqvi

फुटओवर ब्रिज गिरने से तीन की मौत, तीन दर्जन घायल

bharatkhabar

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में जारी रहेगा बुलडोजर अभियान

Neetu Rajbhar