December 5, 2023 7:05 am
खेल

लगातार चौथी बार उसेन बोल्ट ने जीता खेलों का ऑस्कर अवॉर्ड

usain bolt लगातार चौथी बार उसेन बोल्ट ने जीता खेलों का ऑस्कर अवॉर्ड

मोनाको। दुनिया के सबसे तेज धावक उसने बोल्ट ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ लॉरेस विश्व पुरस्कार समारोह में स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस अवॉर्ड को खेलों का ऑस्कर पुरस्कार कहा जाता है। इस समारोह में उसेन ने लगातार चौथी बार इस अवॉर्ड को अपने नाम कर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उसेन ने जहां पुरुष की कैटेगरी में इस पुरस्कार को अपने नाम किया तो वहीं महिला वर्ग में सिमोन बाइल्स ने ये खिताब हासिल किया।

usain bolt लगातार चौथी बार उसेन बोल्ट ने जीता खेलों का ऑस्कर अवॉर्ड

ये दोनों खिलाड़ी सबसे लंबे और सबसे छोटे एथलीट की श्रेणी में आते है। उसेन जहां 1.95 मीटर लंबे हैं तो वहीं सिमोन की लंबाई महज 1.45 मीटर है। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी रियो ओलंपिक के धुरंधर रहे हैं।बोल्ट ने इस अवॉर्ड को 2009 में पहली बार जीता था उसके बाद 2010, 2013 में जीता और ऐसे ये इनका चौथा अवॉर्ड है। इस पुरस्कार को चार बार जीतने के बाद बोल्ट ने टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और सर्फर केली की बराबरी पर आ गए है।

इस पुरस्कार को जीतने के बाद उसेन बोल्ट ने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट करते हुए लिखा, इस दुनिया में कुछ भी संभव है इसलिए ऐसा ना सोचे कि कोई लिमिट होती है।

 

Related posts

Asia Cup 2022: भारत बनाम हांगकांग T20 मैच , टीम इंडिया ने हांगकांग को दिया 193 रन का टारगेट

Rahul

डिविलियर्स ने तोड़ा गांगुली का 13 साल पुराना रिकार्ड

kumari ashu

तीसरे टेस्ट में अपने दो शतक के बलबूते विराट ने टेस्ट रैकिंग में लगाई छलांग, दूसरे पायदान पर पहुंचे

Breaking News