Uncategorized

अमेरिका ने हाफिज सईद की पार्टी को घोषित किया आतंकवादी संगठन

641863 hafiz saeed अमेरिका ने हाफिज सईद की पार्टी को घोषित किया आतंकवादी संगठन

पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले अमेरिका ने उसे एक और जोर का झटका दिया है। ट्रंप प्रशासन ने हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग ( एमएमएल) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 

641863 hafiz saeed अमेरिका ने हाफिज सईद की पार्टी को घोषित किया आतंकवादी संगठन

 

ज्ञात हो कि एमएमएल मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठन जमात- उद दावा का राजनीतिक मंच है जिसे पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने मान्यता देने से इंकार कर दिया था, लेकिन अदालत ने आयोग से पुनर्विचार करने को कहा है।

 

इस निर्देश के अनुरूप पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने एमएमएल को राजनीतिक पार्टी के तौर पर पंजीकरण के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी प्रमाण पत्र लाने को कहा था। इसके एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने एमएमएल के साथ ही इसके सात सदस्यों को भी विदेशी आतंकवादी घोषित किया है। इसके अलावा तहरीक- ए- आजादी- ए- कश्मीर ( टीएजेके) को भी आतंकवादी समूहों की सूची में शामिल किया है।

 

टीएजेके को लश्कर- ए- तैयबा का एक मोर्चा माना जाता है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह संगठन बिना किसी रोक टोक के पाकिस्तान में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय में आतंकवाद-निरोधक समन्वयक नाथन ए. सेल्स ने कहा, “एमएमएल और टीएजेके दोनों ही लश्कर-ए-तैयबा के मोर्चा हैं और इनका गठन संगठन पर लगे प्रतिबंधों को धता बताने के लिए किया गया है। इन संशोधनों का लक्ष्य प्रतिबंधों से बचने के लश्कर-ए-तैयबा के रास्तों को बंद करना और उसके असली चरित्र को लोगों के सामने लाना है।”

 

सेल्स ने कहा, “आप दिग्भ्रमित ना हों, लश्कर-ए-तैयबा चाहे कोई भी नाम बदल ले, वह हमेशा हिंसक आतंकवादी संगठन ही रहेगा।”

 

 

Related posts

‘भारत छोड़ो नोटिस’ जारी होने के बाद विदेशी को जाना चाहिये विदेश- हाईकोर्ट

bharatkhabar

पंजाब विस चुनावः कोटकपुरा में आज जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

kumari ashu

केसरी की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर मचा धमाल

bharatkhabar