featured दुनिया देश

 अमरीका की एसटीए-1 की सूची में भारत समेत 36 देशों के नाम शामिल

 अमरीका की एसटीए-1 की सूची में भारत समेत 36 देशों के नाम शामिल

नई दिल्ली: अमरीका ने आज भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग में विस्तार को जारी रखते हुए अपनी सामरिक व्यापार प्राधिकरण (एसटीए-1) की सूची में भारत का नाम शामिल किया है। इस सूची में भारत समेत 36 देशों के नाम शामिल किए गए हैं। एसटीए-1 की सूची में शामिल भारत दक्षिण एशिया का एकमात्र देश है। इस सूची में नामित अन्‍य एशियाई मुल्‍कों में जापान और दक्षिण कोरिया का नाम भी है। भारत समेत इस सूची में शामिल सभी देश अब अमरीका से उच्च सामरिक उत्पादों की बिक्री आसानी से कर सकेंगे।

modi with trump  अमरीका की एसटीए-1 की सूची में भारत समेत 36 देशों के नाम शामिल

 

अमरीका में अवैध तरीके से रहने के मामले में दो भारतीय गिरफ्तार

 

अमरीकी वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस ने आज घोषणा की हमने भारत सामरिक व्यापार प्राधिकरण को मंजूरी दे दी है। उन्‍होंने कहा कि अमरीका के निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में भारत की स्थिति में यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है। अमरीकी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित पहले ‘इंडो-पैसिफ़िक बिजनेस’ फोरम में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए रॉस ने कहा कि भारत उसके सुरक्षा और आर्थिक संबंधों के लिए काफी अहम है। इसलिए उसे इस सूची में स्‍थान दिया गया।अमरीका ने इस सूची में नामित देशों के लिए निर्यात नियंत्रण की प्रक्रिया को सरल और आसान बनाया है।

 

अमरीका के मिसौरी में पर्यटकों से भरी नाव डूबी,11 की गई जान

 

 

इस सूची में शामिल देशों को अमरीका से अधिक उन्नत और संवेदनशील प्रौद्योगिकियों को खरीदने की राह आसान हो गई है। अब इसके लिए आसानी से अनुमति प्राप्‍त की जा सकती है। बता दें कि अमरीका ने वर्ष 2016 में भारत को एक ‘प्रमुख सुरक्षा पार्टनर’ के रूप में मान्‍यता प्रदान की थी। इसके बाद उसने आज भारत को अपनी एसटीए-1 की सूची में शामिल किया है। इस सूची में शामिल करके अमरीका ने यह संकेत दिया है कि दक्षिण एशिया में भारत उसका निकटम सहयोगी है।

अमरीका के ह्यूस्टन में हुआ दिल दहलाने वाला हादसा,दो साल के बच्चे ने खुद को मारी गोली

 

By: Ritu Raj

Related posts

ED Notice to Jayant Patil: एनसीपी नेता जयंत पाटिल को ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस, 12 मई को किया तलब

Rahul

BJP नेता की गोली से घायल हुई महिला, आरोपी गिरफ्तार

mahesh yadav

आयुषमान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने किया नए मेहमान का स्वागत, बताया परिवार का नया सदस्य

Aman Sharma