featured Breaking News देश

पाक को अमेरिका का जवाब: हथियारों के लिए नहीं है भारत की सदस्यता

Agni पाक को अमेरिका का जवाब: हथियारों के लिए नहीं है भारत की सदस्यता

नई दिल्ली। भारत के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के सदस्य बनने को लेकर पाकिस्तान की ओर से जताए जा रहे विरोध पर अमेरिका ने कहा है कि भारत का इस समूह का सदस्य बनना हथियारों की दौड़ से जुड़ा नहीं है। यह परमाणु उर्जा के असैन्य इस्तेमाल के बारे में है।

Agni

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने संवाददाता सम्मलेन में शुक्रवार को कहा कि ‘‘यह हथियारों की दौड़ के बारे में और परमाणु हथियारों के बारे में नहीं है । यह परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल शांतिपूर्ण असैन्य कार्यों में करने के बारे में है । इसलिए हम निश्चित तौर पर यह उम्मीद करते हैं पाकिस्तान इसे समझेगा ।’’

टोनर ने कहा कि सन 2015 में भारत के दौरे के समय में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि भारत ने मिसाइल तकनीकी नियंत्रण की आवश्यकता को पूरा किया है। इसलिए उसे एनएसजी की सदस्यता मिलनी चाहिए। जल्द ही 48 सदस्यीय एनएसजी की बैठक होने वाली है।

टोनर दरअसल एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत के आवेदन और इस पर पाकिस्तान द्वारा जताए जा रहे विरोध से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे । पाकिस्तान इस आधार पर विरोध कर रहा है कि भारत को इस समूह की सदस्यता मिलने से क्षेत्र में परमाणु हथियारों की दौड़ को गति मिलेगी।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 10 जुलाई को इन राशियों पर होगी सूर्यदेव की कृपा, जानें आज का राशिफल

Rahul

कोरोना से बचने के लिए सनी लियोनी ने छोड़ा भारत, जानिए सनी को भारत से ज्यादा अमेरिका क्यों लग रहा सुरक्षित..

Mamta Gautam

बिजली के बिल के बाद मुलायम के मकान पर गिरी गाज

kumari ashu