featured दुनिया

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फ‍िर दी तुर्की को सख्‍त चेतावनी, जाने क्या कहा

donald trump अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फ‍िर दी तुर्की को सख्‍त चेतावनी, जाने क्या कहा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फ‍िर तुर्की को सख्‍त चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर तुर्की  बाज नहीं आया तो वह बर्बाद होने के लिए तैयार रहे। अमेरिका तुर्की पर सख्‍त प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। ट्रंंप ने रविवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि तुर्की पर सीरिया के खिलाफ युद्ध अपराध का मामला बनता है।   

बता दें कि उधर, सत्‍ता पक्ष के साथ अमेरिका में डेमोक्रेट्स पार्टी ने भी तुर्की के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसलिए अब  यह तय माना जा रहा है कि अगर तुर्की ने सीरिया पर अपने हमले जारी रखा तो उस पर सख्‍त कार्रवाई के लिए अमेरिका तैयार है।  

वहीं बीते बुधवार को तुर्की ने सीरियाई कुर्द सैन्‍य बल या पीपल्‍स प्रोटेक्‍शन यूनिट्स के खिलाफ सैन्‍य अभियान शुरू किया था। तुर्की का मकसद कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स को अपनी सीमा से दूर रखने के लिए एक बफर जोन स्थापित करना बताया है। तुर्की कुर्द लड़ाकों को आतंकवादी मानता है।

Related posts

अफगानिस्तान की हार, तालिबानी सरकार?, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश

Saurabh

बाबा राम रहीम पर फैसला आने से पहले हाई अलर्ट, समर्थकों ने जुटाए हथियार

Pradeep sharma

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया, श्रीलंका एशिया कप से बाहर

mahesh yadav