featured देश

मोदी को इग्नोर करने वाले ट्रंप ने 10 साल की भारतीय बच्ची को क्यों किया सम्मानित..

trump 1 मोदी को इग्नोर करने वाले ट्रंप ने 10 साल की भारतीय बच्ची को क्यों किया सम्मानित..

डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बनें है तब से वो अपनों अच्छों कामों की वजह से कम तो वहीं अपनी अजीब और रिपोर्टस के साथ अश्लील और गुस्सेल हरकतों के लिए ज्यादा पहचानें जाते हैं।

trump 2 मोदी को इग्नोर करने वाले ट्रंप ने 10 साल की भारतीय बच्ची को क्यों किया सम्मानित..
अभी कुछ दिन पहले ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी को ट्विटर पर फोलो करने के बाद अनफोलो करने की वजह से खबरों में आये थे।

जिसको लेकर दुनियाभर में काफी चर्चा हुई थी की भारत में चुनावों से पहले इतने बड़े कार्यक्रम में आकर खूब सूर्खियां बटोरने वाले ट्रंप और व्हाइट हाउस ने अचानक से क्यों पीएम मोदी को ट्विटर पर अनफोलो कर दिया?

जिसका जवाब तो खैर किसी को नहीं मिला लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर खबरों में जरूर आ गये हैं। जिसकी चर्चा अमेरिका से ज्यादा भारत में हो रही है।

आपको बता दें,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 10 साल की भारतीय मूल की श्रव्या अन्नापारेड्डी को कोरोना महामारी में योगदान के लिए सम्मानित किया है।

श्रव्या कोरोना महामारी से लड़ रहे फ्रंटलाइन योद्धाओं की आगे बढ़कर मदद करती रही है। वह लगातार नर्स, मेडिकल वर्कर और फायर फाइटर को कुकीज और ग्रीटिंग कार्ड भेजती है।

राष्ट्रपति ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने कोरोना से लड़ने वाले कई अमेरिकी हीरोज को सम्मानित किया।

https://www.bharatkhabar.com/finance-minister-nirmala-sitharaman-announced-rs-40000-crore-for-mnrega/
इस दौरान उन्होंने श्रव्या को कोरोना काल में मेडिकल वर्कर्स की हिम्मत बढ़ाने के लिए सम्मानित किया।

इस दौरान ट्रम्प ने कहा, ‘‘आज हम जिन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं, वे हमें वो रिश्ता याद दिलाते हैं जो मुश्किल समय में हमें जोड़े रखता है। इसके साथ ही हम जब दोबारा से शुरुआत करते हैं तो यही एकता हमें फिर से ऊंचाइयों में ले जाती है।’’

श्रव्या मैरीलैंड के हिल्स एलेमेंटरी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है और स्काउट ट्रूप की मेंबर है। वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली है।

श्रव्या के साथ उसके स्काउट की दो और लड़कियों लैला खान और लॉरेन मैटनी को सम्मानित किया गया है। सभी की उम्र 10 साल है।

श्रव्या के अमेरिका में सम्मनित होने से देश ही नहीं विदेश में भी भारतीयों के ग्रव से सीना चौड़ा हो गया है।

Related posts

काबुल में फंसे 120 भारतीय को विमान से लाया गया भारत, जामनगर एयरपोर्ट पर लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

Saurabh

अनुकृति वास ने जीता मिस इंडिया का खिताब, मिस वर्ल्‍ड ने पहनाया मिस इंडिया 2018 का ताज

mahesh yadav

मुलायम के बाद, अखिलेश ठोकेंगे साइकिल पर दावा

kumari ashu