Breaking News featured देश

अमेरिका खुफिया विभाग की चेतावनी, पाक आतंकी भारत में हमला रखेंगे जारी

Army in action gen अमेरिका खुफिया विभाग की चेतावनी, पाक आतंकी भारत में हमला रखेंगे जारी

नई दिल्ली। अमेरिका के खुफिया प्रमुख ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान से समर्थित आतंकी समूह भारत के अंदर हमले जारी रखेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच में तनाव बढ़ सकता है। अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया के निदेशक डैन कोट्स का ये बयान ऐसे समय पर आया जब कुछ दिन पहले जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला किया गया था, जिसमें छह जवान समेत एक आम नागरिक शहीद हो गए थे। कोट्स ने सीनेट की प्रवर समिति के समक्ष सुनवाई में कहा कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकी समूब भारत और अफगानिस्तान में हमले की योजना बना रहे हैं और इन समूहों को पाकिस्तान सुरक्षा मुहैया करा रहा है। Army in action gen अमेरिका खुफिया विभाग की चेतावनी, पाक आतंकी भारत में हमला रखेंगे जारी

पाकिस्तान द्वारा समर्थित किसी भी आतंकी संगठन का नाम लिए बगैर कोट्स ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के आसार हैं। अमेरिका खुफिया प्रमुख ने आगाह किया है कि छोटी दूरी के हथियारों सहित पाकिस्तान नए तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है। कोट्स ने खुफिया मामलों से जुड़ी सीनेट की प्रवर समिति द्वारा विश्वव्यापी खतरों के विषय पर आयोजित की गयी सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा कि पाकिस्तान छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है।

Related posts

Saurabh

‘जिन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाई वो देंगे घपले का सर्टिफिकेट’

Aditya Mishra

UP: इटावा में दर्दनाक हादसा, डीसीएम के खाई में गिरने से 11 की मौत

Shailendra Singh