Breaking News featured दुनिया

अमेरिका: फ्लोरिडा के स्कूल में फायरिंग, 17 बच्चों की मौत कई घायल

florida school shooting afp 650 650x400 81518654457 1 अमेरिका: फ्लोरिडा के स्कूल में फायरिंग, 17 बच्चों की मौत कई घायल

फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित पार्कलैंड के एक स्कूल में फायरिंग का मामला सामने आया है, जिसमें 17 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है और कई के घायल होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल के एक छात्र को पिछले दिनों निष्काशित कर दिया गया था, जिसने बदला लेने के लिए ये घिनौना कृत्य किया है। स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले स्कूल के पूर्व छात्र निकोलस ने फायर अलार्म बजा दिया, जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद निकोलस ने ताबतोड़ फायरिंग कर 17 बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। वहीं कई बच्चों ने क्लासरूम में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। florida school shooting afp अमेरिका: फ्लोरिडा के स्कूल में फायरिंग, 17 बच्चों की मौत कई घायल

आरोपी छात्र की पहचान 19 वर्षिय निकोल्स क्रूज के रूप में की गई है। अमेरिका के पत्रकारों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि ब्रोवार्ड कंट्री स्कूल के सुप्रींटेंडेंट रॉबर्ट रुन्सी ने कहा है कि 19 वर्षिय हमलावर युवक ने इस घटना को अंजाम देने के बाद चुपचाप पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं हमले में घायल 14 लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  उन्होंने कहा कि एक समय था जब वे इस स्कूल में पढ़ता था। उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम कि उसने स्कूल कब और क्यों छोड़ा था। कुछ बच्चों के परिवार वालों और दोस्तों ने जानकारी देते हुए कहा कि जब तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर लिया गया तब तक बच्चों को क्लास में ही छुपा के रखा गया था।

लि़स्टि्टे रोजेनब्लाट जिनकी लड़की इसी स्कूल में पढ़ती है ने कहा कि ये वाकई में बहुत डराबना है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा हुआ है और उनकी बेटी ने उनसे कहा था वे सुरक्षित है लेकिन उसके साथ के अन्य बच्चों ने उसकी मां को बताया कि उन्होंने किसी कि चीख सुनी जिसे गोली मारी गई है। लड़की के पिता ने आगे कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उनकी बेटी सुरक्षित है, लेकिन वे इस घटना के बाद काफी सहमी हुई है।

Related posts

गोरखपुर के इन 32 गांव की बदल गई सूरत, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

ऑनलाइन स्टडी को लेकर खुलासा: भारत में 60 प्रतिशत बच्चे नहीं ले पा रहे क्लास, ये है कारण

Rahul

बोकारो से वाराणसी पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर, प्रशासन ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

Shailendra Singh