featured दुनिया

इराकी राजधानी के हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेटों से हमला

ईराक इराकी राजधानी के हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेटों से हमला

बगदाद। इराकी राजधानी के हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेट दागे गए हैं। हालांकि, इस दौरान किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार रॉकेट दागे जाने के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में सायरन सुनाई देने लगा। ग्रीन जोन मध्य बगदाद में है, जहां सरकारी इमारतें और राजनयिक सुविधाएं स्थित हैं। पिछले कुछ समय से अमेरिका और ईरान में तनाव चरम पर है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी दूतावास को कई बार इस तरह से निशाना बनाया गया है। अमेरिका ने ग्रीन-जोन पर इसी तरह के हमलों के लिए ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को दोषी ठहराया है, लेकिन जिम्मेदारी का दावा कभी नहीं किया

बता दें कि ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद से अमेरिका और ईरान में तनाव चरम पर है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स एलीट कुद्स फोर्स फोर्स के प्रमुख सुलेमानी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए आदेश पर 3 जनवरी को बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में मार दिया गया था। तीन दिन बाद, ईरान ने इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की। ईरान ने इस दौरान जवाबी कार्रवाई में 22 मिसाइलें दागी थीं। ईरान द्वारा दावा किया गया था कि इस हमले में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए। 

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के दावे को झूठा बताया था। उन्होंने कहा था कि इस दौरान किसी अमेरिकी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ। इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है। इस दौरान बगदाद और दक्षिणी प्रांत बसरा में सरकार विरोधी रैलियों के दौरान भड़की संघर्ष में इराकी सुरक्षा बलों के दो सदस्य और तीन प्रदर्शनकारी मारे गए। इस दौरान 75 अन्य लोग घायल हो गए।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेट्रोल बम और पत्थर फेंकेष पुलिस ने आंसू गैस और ग्रेनेड के साथ जवाब दिया।

Related posts

घाटी में घुसपैठ के फिराक में करीब 300 आतंकी: पुलिस महानिदेशक

Rahul srivastava

सीएम अखिलेश ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

piyush shukla

पोप फ्रांसिस ने महिला श्रद्धालु को थप्पड़ मारने पर मांगी मांफी, कही ये बात

Trinath Mishra