December 6, 2023 11:24 pm
देश दुनिया

अमेरिकी वायु सेनाध्यक्ष ने उड़ाया लड़ाकू विमान तेजस

US Air Chie

जोधपुर। अमेरिकी वायु सेनाध्यक्ष चीफ डेविड एल गोल्डफिन ने जोधपुर के वायुसेना स्टेशन पर शनिवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस उड़ाया। वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी वायु सेनाध्यक्ष ने भारतीय वायुसेना के तमाम कायदों की पालना की| वे करीब पौने ग्यारह बजे तेजस में सवार हुए और आधे घंटे तक तेजस उड़ाया। गोल्डफिन वायुसेना के अधिकारियों के साथ-साथ वायुसैनिकों की तत्परता से काफी प्रभावित हुए।

US Air Chie
US Air Chie

बता दें कि अमेरिकी एयरफोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल गोल्डफिन प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को जोधपुर आ गए थे| वे यहां एयरफोर्स स्टेशन की कार्यप्रणाली जानने के बाद लड़ाकू विमानों का अवलोकन करने के साथ पायलटों से भी रूबरू हुए थे। गोल्डफिन ने अपने दौरे के दौरान युद्ध कौशल से लेकर लड़ाकू विमान और पायलट से लेकर पश्चिम क्षेत्र के बारे में भी जानकारी ली है। उन्होंने एयरबेस की कार्यप्रणाली को भी जाना और साथ ही जोधपुर के मेहरानगढ़ और उम्मेद भवन पैलेस भी देखा। गोल्डफिन ने तेजस उड़ाने के बाद अधिकारियों से विदाई ली और आगरा के लिए रवाना हुए।

Related posts

पुंछ जिले में पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, एक जवान शहीद

bharatkhabar

रायपुर पालिका चुनाव: कांग्रेस की बढ़त, बीजेपी ने दी कड़ी टक्कर

Trinath Mishra

गौरव यात्रा का अलग पड़ाव, ग्राम बढ़ेगा देश बढ़ेगा। राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा साफ़ नियत, सही विकास।

mohini kushwaha