featured दुनिया

अमेरिका ने सोमालिया में अल-शबाब के 60 आतंकियों को किया ढे़र

अमेरिका ने सोमालिया में अल-शबाब के 60 आतंकियों को किया ढे़र

नई दिल्ली: अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादियों के खिलाफ पिछले एक साल में सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सबसे बड़ा हमला किया है जिसमें अल-शबाब के तकरीबन 60 आतंकी मारे गए हैं। इस घटना की जानकारी अमेरिकी सेना ने दी है। अमेरिका अफ्रीका कमान ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 21 नवंबर 2017 को अमेरिका की ओर से अल-शबाब के एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद यह सबसे बड़ा हवाई हमला था। नवंबर 2017 के हमले में तकरीबन 100 चरमपंथी मारे गए थे।

 

america अमेरिका ने सोमालिया में अल-शबाब के 60 आतंकियों को किया ढे़र

 

ये भी पढें:

 

अफगानिस्तान में तालिबान ने सेना के एक अड्डे पर किया हमला,17 अफगान सैनिकों की मौत
अफगानिस्तान में हुआ बम धमाका, चुनावी उम्मीदवार समेत तीन की मौत,7 घायल

यह हमला सोमालिया के मध्य तटीय हरारढेरे इलाके में शुक्रवार को हुआ। बता दें यहां अमेरिकी सुरक्षा बल सोमाली सेना को प्रशिक्षण देते हैं और सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र समर्थित अफ्रीकी यूनियन मिशन का समर्थन करते हैं। वहीं अल-कायदा के सहयोगी अल-शबाब के खिलाफ हालिया महीनों में हवाई हमले और मिसाइल हमले बढ़े हैं। अल-शबाब मोगादिशु में सोमाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है।

 

अफ्रीका कमान ने एक बयान में कहा, ‘हवाई हमलों ने भविष्य में हमले करने की अल-शबाब की क्षमता कम कर दी है, इसके नेतृत्व के नेटवर्क को बाधित कर दिया है और क्षेत्र के भीतर काम करने की उसकी आजादी कम कर दी है।’

 

ये भी पढें:

 

अमेरिका में ‘माइकल’ तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 30 की हुई मौत
अफगानिस्तान: अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 आतंकवादी ढेर

 

By: Ritu Raj

Related posts

रूस ने किया सबसे शक्तिशाली मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण, जानें क्या हैं इसकी खासियत

Trinath Mishra

लखनऊ: मकान मालिक की मौत के बाद केयरटेकर ने हड़प ली संपत्ति

Shailendra Singh

बड़ी कामयाबी…ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परिक्षण

Pritu Raj