Breaking News दुनिया

बर्फीले तूफान की चपेट में आया अमेरिका, 2600 उड़ाने हुई रद्द

1484281362 बर्फीले तूफान की चपेट में आया अमेरिका, 2600 उड़ाने हुई रद्द

न्यूयॉर्क।  अमेरिका के पूर्वी तट पर एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार बुधवार को बर्फीले तूफान ने दस्तक दी, जिस वजह से 2,600 से अधिक उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। एनबीसीन्यूज डॉट कॉम के मुताबिक, तूफान के दौरान क्षेत्र में बिजली कड़कने की आवाजें सुनाई देती रही। फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क सिटी तक बिजली आपूर्ति ठप होने से लगभग पाचं करोड़ लोग प्रभावित हुए।  रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजर्सी के माध्यमिक स्कूल की एक शिक्षिका बिजली गिरने की घटना का शिकार हुई लेकिन सकुशल बच गई।
1484281362 बर्फीले तूफान की चपेट में आया अमेरिका, 2600 उड़ाने हुई रद्द

सीबीएसन्यूज डॉट कॉम के मुताबिक, अधिकारियों ने लोगों से घर में ही रहने का आग्रह किया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने गुरुवार सुबह तूफान की चेतावनी जारी की है।  मौसम विभाग का कहना है कि पेंसिल्वेनिया, न्यूजर्सी और न्यूयॉर्क सिटी में एक फीट या उससे ज्यादा बर्फबारी हो सकती है।  मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी में आठ से 12 इंच तक बर्फबारी हो सकती है।  बॉस्टन, फिलाडेल्फिया, न्यूयॉर्क, नेवार्क और न्यूजर्सी हवाईअड्डों पर 2,600 से अधिक उड़ान सेवों रद्द कर दी गई है।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र रावत हुए सख्त, बोले- करप्शन पर जीरो टॉलरेंस, सुशासन है प्राथमिकता

Trinath Mishra

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, आईडी ब्लास्ट में 6 जवान शहीद और एक की हालत गंभीर

rituraj

भारतीय मूल की महिला बनी ब्रिटेन की सबसे प्रभावशाली अश्वेत महिला

Breaking News