Breaking News featured देश मनोरंजन

उर्मिला मातोंडकर की शिवसेना में शामिल होने की खबरें तेज, अभिनेत्री को विधानसभा परिषद भेजना चाहती है पार्टी

88f974c0 ed54 4706 914f c5447c36fbae उर्मिला मातोंडकर की शिवसेना में शामिल होने की खबरें तेज, अभिनेत्री को विधानसभा परिषद भेजना चाहती है पार्टी

मुबंई। देश में किसी न किसी मुद्दे को लेकर राजनीति चलती रहती है। सरकारों द्वारा नेता खरीदने का सिलसिला तो चलता ही रहता है। यह कोई नहीं बात नहीं है। भारत की राजनीति हमेशा आसमान पर ही रहती है। देश में सभी पार्टियां आए दिन नेताओं की उठक-पटक करती रहती हैं। वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से अपनी सियासी पारी शुरू करने वाली हैं। अब शिवसेना के साथ उर्मिला मातोंडकर राजनीति में नए सिरे से अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि उर्मिला मातोंडकर जल्द ही शिवसेना में शामिल हो सकती हैं।

कल मातोश्री जाएंगी उर्मिला मातोंडकर-

बता दें कि बॉलीवुड के कलाकारों से लेकर क्रिकेटर तक सभी अब राजनीति में दिलचस्बी लेने लगे हैं। जिसके चलते वे अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों का हाथ थामने में लगे हुए हैं। अब शिवसेना के साथ उर्मिला मातोंडकर राजनीति में नए सिरे से अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि उर्मिला मातोंडकर जल्द ही शिवसेना में शामिल हो सकती हैं। उर्मिला मातोंडकर के पार्टी में शामिल होने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उर्मिला कल पार्टी में शामिल हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर 1 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे मातोश्री जाएंगी। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उर्मिला मुलाकात करेंगी और शिवसेना में शामिल होंगी। दरअसल, उर्मिला मातोंडकर को शिवसेना विधान परिषद में भेजना चाहती हैं। हाल ही में राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में नियुक्त किए जाने वाले 12 सदस्यों के नाम की लिस्ट महाविकास अघाड़ी सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सील बंद लिफाफे में सौंपी थी। इसमें शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर को अपने कोटे से उमीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव हारी थीं उर्मिला-

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर इससे पहले भी राजनीतिक पारी खेल चुकी हैं। उर्मिला लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उर्मिला ने कांग्रेस की टिकट पर मुंबई उत्तर से चुनाव लड़ा था। हालांकि उर्मिला को हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने उन्हें हरा दिया था। बीजेपी की लहर में उन्हें लोकसभी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उर्मिला मातोंडकर को शिवसेना की तरफ से एक और सुनहरा मौका मिला है।

Related posts

अमेठी के बाद स्मृति ईरानी ने रायबरेली में किया कब्जा, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

लोगों से मिला प्यार, पर विवादाें से भरा रहा राजनीतिक सफर

Rahul srivastava

एक ही साल में 2 ट्रेनों में हुई चोरी, तेजस के बाद महामना एक्सप्रेस हुई चोरों की शिकार

Breaking News