featured करियर यूपी राज्य

UPTET Exam Date Released: जनवरी में होगी यूपीटीईटी की परीक्षा, जानिए एग्जाम का पूरा शेड्यूल

UPTET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, प्रमाण पत्र को आजीवन वैधता

UPTET Exam Date Released || उत्तर प्रदेश शिक्षक प्रपत्र परीक्षा की तारीख की घोषणा हो चुकी है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यूपीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया है। पहले शिफ्ट 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आयोजित की गई है। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:00 के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आयोजित की गई है। 

गौरतलब है कि 28 नवंबर को पेपर लीक के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिलाया था। कि 1 महीने के भीतर फिर से निष्पक्ष जांच के साथ परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। 

यूपीटीईटी परीक्षा का क्या होगा पैटर्न

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित यह परीक्षा प्रतिवर्ष ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है। परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक व प्राथमिक उच्च स्तर के शिक्षकों का सिलेक्शन किया जाता है। 

  • यूपीटीईटी परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ यानी कि ऑब्जेक्टिव प्रकार के होते हैं और प्रत्येक प्रश्न का एक अंग होता है। 
  • परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।
  • प्रथम प्रश्न पत्र उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक हैं।
  • प्रथम प्रश्न पत्र में भाषा- प्रथम हिंदी भाषा-अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत, गणित पर्यावरण अध्ययन जैसे प्रश्न शामिल होंगे यह सभी प्रश्न कुल मिलाकर 30 होंगे।  
  • द्वितीय प्रश्न पत्र प्राथमिक उच्च स्तर के शिक्षकों के लिए होंगे जो कक्षा छठी से आठवीं के शिक्षक बनना चाहते हैं। 

यूपीटीईटी परीक्षा का क्या है शेड्यूल

  • 12 जनवरी 2022 को जारी होगा एडमिट कार्ड।
  • 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में होंगी परीक्षा।
  • पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। 
  • दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जा रही है।
  • सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है।

कब आएगा रिजल्ट

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा 27 जनवरी 2022 को यूपी टीईटी परीक्षा की आंसर शीट जारी की जाएगी। वही अभ्यार्थी 1 जनवरी 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे इसके बाद 23 फरवरी 2022 को लास्ट आंसर शीट जारी होगी। 25 फरवरी 2022 को यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 

Related posts

IIT रुड़की: 90 स्टूडेट्स हुए कोरोना संक्रमित, कोविड सेंटर में बदला गया एक हॉस्टल

pratiyush chaubey

किसानों की आय को दोगुना करना है लक्ष्य- डी. सेन्थिल पाण्डियन

piyush shukla

देहरादूनःपशु और कृषि अन्तर्राष्ट्रीय मेला में शामिल हरियाणा के भैंसा के सीमेन की कीमत 11 करोड़

mahesh yadav