featured करियर यूपी

UPTET 2021: आज दो पालियों में आयोजित की जाएगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

UPTET की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के लिए खुशखबरी, डॉयट ने शुरू की...      

कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 रविवार यानी आज दो पालियों में आयोजित की जाएगी। शासन के सामने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए दोहरी चुनौती होगी।

पिछली बार पेपर आउट होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। ऐसे में परीक्षा का शुचितापूर्ण आयोग अफसरों की प्राथमिकता में है। वहीं, तेजी से बढ़ रहे कोविड के मामलों के बीच अभ्यर्थियों को संक्रमण से बचाने की चुनौती होगी।

दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होगी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2532 केंद्रों पर होगी, जिसके लिए 12,91,628 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8,73,553 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पाली की परीक्षा 1,733 केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्रों के दरवाजों को डेढ़ घंटे पहले खोले जाने का लिया निर्णय
वहीं, अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए परीक्षा केंद्रों के दरवाजों को डेढ़ घंटे पहले खोले जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा भी की।

नकल माफिया पर नजर 
रविवार को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के मद्देनजर पुलिस के साथ ही एसटीएफ ने भी कमर कस ली है। जिले के प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुलिस टीमें लगाई जाएंगी। उधर एसटीएफ की स्थानीय इकाई भी नकल माफिया की सुरागरशी में लगी रही।

अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा
वहीं, अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की बसों में यात्रा मुफ्त है। ये यात्रा परिवहन निगम की बसों में 22 से 24 तक नि:शुल्क सुविधा होगी और सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा 22 जनवरी से 23 जनवरी (मध्य रात्रि 12 बजे) तक मान्य होगी।

ये भी पढ़ें :-

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती आज, इंडिया गेट पर पीएम मोदी करेंगे होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण

Related posts

बीएसपी सुप्रीमों एक घंटे के भाषण में केवल भाजपा पर भड़कती रहीं

Breaking News

पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

bharatkhabar

Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी ने कसा शिकंजा, RPSC के दो अधिकारी गिरफ्तार

Rahul