वायरल

यूपी के इस गांव में हो रहा हिलेरी के लिए हवन-पूजन

hILERY pRAY यूपी के इस गांव में हो रहा हिलेरी के लिए हवन-पूजन

लखनऊ। अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में राजधानी लखनऊ की तहसील मोहनलालगंज के जबरौली गांव में रविवार को हवन-पूजन किया गया और उनकी जीत की दुआ मांगी गई। वजह यह है कि 17 जुलाई, 2014 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी संस्था क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन द्वारा जबरौली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। उस दौरान उन्होंने इस गांव को गोद भी लिया था। उस समय ग्रामीण महिलाओं ने बिल से हिलेरी को राष्ट्रपति बनाकर जबरौली लाने के लिए कहा था।

hilery-pray

उस समय बिल क्लिंटन सिर्फ मुस्कुराकर चले गए थे। अब हिलेरी के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर जबरौली गांव के लोग मान रहे हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति बन जाने के बाद बिल क्लिंटन अपनी पत्नी हिलेरी के साथ एक बार फिर इस गांव का दौरा करेंगे।

हवन-पूजन में शामिल महिलाओं ने कहा कि अगर हिलेरी अमेरिकी राष्ट्रपति बनकर यहां का दौरा करेंगी तो इस गांव का कायापलट होना तय है। इसी चाहत के साथ जबरौली के गांव में हवन के साथ मंत्रोचार हो रहे हैं। लोग हिलेरी की जीत की कामना कर रहे हैं।

रविवार के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रमेश चंद्र कश्यप की अगुवाई में ग्रामीणों ने हिलेरी की जीत के लिए बिल क्लिंटन व हिलेरी क्लिंटन की फोटो रखकर हवन किया।

Related posts

फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने वाले को राष्ट्रपति की बेटी ने किया बेनकाब

bharatkhabar

शहीदों के सम्मान में कारगिल श्रद्धांजलि गीत का विमोचन

bharatkhabar

राहुल गांधी मेरे बड़े भाई की तरह हैं मगर भाजपा विधायक के सस्ते विचार ने मुझे हैरत में डाल दिया: सपना चौधरी

bharatkhabar