featured Breaking News देश यूपी

मेरठ हादसे में मृतक के परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का केस

Meerut 04 मेरठ हादसे में मृतक के परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का केस

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट में हुए हादसे में छावनी प्रशासन की ओर से मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा की गई है।

मामले में दीपक शर्मा नाम के शख्स की भी हादसे में मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों ने मामले में हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में आरोपी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अनुज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Meerut 04

बता दें कि सेना की जमीन पर अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया गया था जिसे गिराते वक्त सात लोग मलबे में दब गए थे। उन सात लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

meerut 05

स्थानीय लोगों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप है कि कॉम्पलेक्स गिराने से पहले कैंट बोर्ड ने लोगों को कोई जानकारी नहीं दी थी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

WhatsApp-Image-20160709 (3)

WhatsApp-Image-20160709 (2)

इस घटना के विरोध में मेरठ के बाजार बंद हैं। कैंट बोर्ड के सीईओ के घर के बाहर लोगों ने हंगामा किया है। उनके घर पर पथराव की खबर है। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्हें लोगों के भारी विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा।

Related posts

गठबंधन टूटने से श्रीलंका में राजनीतिक संकट, पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे बने PM

mahesh yadav

भारत-बांग्लादेश के बीच आज हुई द्विपक्षीय वार्ता, फिर से शुरू हुआ चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक

Aman Sharma

2G स्पैक्ट्रम में आरोपियों को देना होगा लिखित जवाब

Pradeep sharma