Breaking News यूपी

यूपी की बेटी ने बनाई ओलंपिक में जगह, जैवलिन थ्रो में जीता टिकट

यूपी की बेटी ने बनाई ओलंपिक में जगह, जैवलिन थ्रो में जीता टिकट

लखनऊ: मेरठ की रहने वाली अन्नू रानी ने इंटर स्टेट नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के लिए उन्होंने अपनी जगह बना ली है।

रैंकिग का मिला फायदा

अन्नू रानी ने अपनी रैंकिंग और इंटर स्टेट नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जैवलिन थ्रो में उन्होंने 62.83 मीटर की दूरी नाप ली। हालांकि ओलंपिक के लिए पूर्व निर्धारित दूरी से वह 1.17 मीटर कम रहीं, लेकिन उन्हें रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक का टिकट मिल गया है।

2016 में बनाया रिकॉर्ड

पहले भी यूपी की अन्नू रानी ने 59.87 मीटर का रिकॉर्ड साल 2016 में हैदराबाद में बनाया। वह ओलंपिक में जाने वाली भारत की पहली महिला जैवलिन खिलाड़ी हैं। बता दें कि ओलंपिक का टिकट 32वीं रैंक तक के खिलाड़ियों दिया जाता है। अन्नू रानी की रैंकिंग 13वीं है, इसी आधार पर उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला है। इनके अलावा राजस्थान की खिलाड़ी संजना को रजत और हरियाणा की खिलाड़ी पुष्पा को कांस्य पदक मिला है। यह प्रतियोगिता पटियाला में आयोजित की जा रही है।

Related posts

स्वास्थ्य विभाग: स्थानान्तरण का ऐसा आदेश जिसने बढ़ाई दिव्यांग व महिलाओं की परेशानी

Shailendra Singh

किसान आंदोलन: अगली बैठक से पहले किसानों का ट्रेक्टर मार्च आज, ये रहेगा रूट

Aman Sharma

महाराष्ट्र महाड पुल हादसा: लापता बसों का मलबा बरामद

bharatkhabar