featured Breaking News देश

गौमांस के मुद्दे पर संसद में हंगामा, सरकार के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट

Lok Sabha गौमांस के मुद्दे पर संसद में हंगामा, सरकार के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट

नई दिल्ली। दलितों पर अत्याचार की घटनाओं और हाल में मध्य प्रदेश में गोरक्षकों द्वारा दो मुस्लिम महिलाओं की पिटाई के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने शुक्रवार को लोकसभा से बहिर्गमन किया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गोमांस की अफवाह पर मध्य प्रदेश में दो मुस्लिम महिलाओं की पिटाई का मुद्दा शून्यकाल में उठाया और इसे लेकर भाजपा शासित राज्य सरकार की निंदा की। खड़गे ने कहा, “मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कथित रूप से गोमांस ले जाने के आरोप में पुलिस की उपस्थिति में गोरक्षकों ने दो मुस्लिम महिलाओं की पिटाई की। बाद में मांस भैसे का निकला।”

Lok Sabha

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के समर्थन के बिना इस तरह की कार्रवाई नहीं हो सकती है। खड़गे ने दलितों के खिलाफ अत्याचार का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई है, तब से दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, “हर दिन दलितों पर अत्याचार की खबर मिलती है, लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।”

इस तरह के मुद्दों पर चुप्पी साधने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। खड़गे द्वारा उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खुद को सिर्फ मंदसौर तक ही सीमित रखा। सिंह ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है। मैं सदन को आश्वसत करना चाहता हूं कि इस मामले में न्याय होगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

सरकार के जवाब से कांग्रेस सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में सदन से बाहर चले गए। कांग्रेस सदस्यों के साथ ही वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने भी सदन से बहिर्गमन किया।

Related posts

US Firing: अमेरिका में गोलीबारी, सिख समुदाय के चार लोगों की मौत

Saurabh

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुटा विपक्ष, TDP ने मांगा TRS का समर्थन

Ankit Tripathi

भारत-चीन दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन सम्पन्न, ये रही खास बातें

Trinath Mishra