featured यूपी

UPPSC Recruitment 2021: यूपी में यूपीपीएससी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, जानिए आवेदन तारीख

UPPSC Recruitment 2021: यूपी में यूपीपीएससी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, जानिए आवेदन तारीख

 

UPPSC Recruitment 2021: यूपी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के लिए खुशखबरी है। आयोग ने प्रदेश में विभिन्‍न पदों पर सीधी भर्ती का नॉटिफिकेशन (विज्ञापन) जारी कर दिया है।

यूपीपीएससी की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सहायक आचार्य के कुल 128 पदों सहित विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यूपीपीएससी भर्ती 2021 की आवश्‍यक तारीखें
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख- 26-06-2021
  • ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख- 23-07-2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 26-07-2021
आयु सीमा व वेतन

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदक की आयु सीमा 26 से 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, इन पदों के लिए वेतनमान 68900 रुपए प्रतिमाह (प्रारंभिक वेतन), लेवल -11 है।

यूपीपीएससी भर्ती प्रक्रिया की मुख्य शर्तें
  • आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी को हिंदी का ज्ञान होना जरूरी है।
  • आवेदन की अंतिम तारीख व समय के बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
  • आवेदक के फोटो या हस्ताक्षर न होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • फॉर्म जमा हो जाने के बाद आवेदन योग्यता या श्रेणी में परिवर्तन स्वीकार नहीं होगा।
  • आवेदकों की संख्या ज्‍यादा होने पर स्क्रीनिंग टेस्ट यानी परीक्षा का आयोजन कराया जा सकता है, जिसके बारे में बाद में सूचना दी जाएगी।
  • परीक्षा में हर प्रश्‍न के चार विकल्प होंगे। उम्मीदवार द्वारा गलत जवाब का 1/3 अंक काट लिया जाएगा।
  • अभ्यर्थी के मूल प्रमाणपत्रों की जांच साक्षात्कार के समय होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट भी अभ्यर्थी लें, क्योंकि इसे आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। बिना प्रिंट आउट के आवेदन की पात्रता स्वीकार नहीं की जाएगी।
  • आवेदक की आयु की गणना 1 जुलाई, 2021 को की जाएगी।

विशेष: आवेदकों को सलाह है कि uppsc.up.nic.in की वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Related posts

‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आएंगी श्वेता तिवारी, रोहित के साथ शेयर की फोटो

Shailendra Singh

”मामले को तूल देना गलत, जवान के वीडियो पर हो आंतरिक कार्यवाही”

Anuradha Singh

आरक्षण नहीं तो 2022 में बदल देंगे सरकार – कुंवर सिंह निषाद

Shailendra Singh