featured यूपी

बेतुका बयान- ‘महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध का कारण मोबाइल’

बेतुका बयान- ‘महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध का कारण मोबाइल’

लखनऊ: यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी अपने बेतुके बयान के चलते विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, मीना कुमारी ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध का जिम्मेदार मोबाइल को ठहरा दिया है। उन्होंने कहा है की, ‘महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध का कारण मोबाइल है। लड़कियां दिन-दिन भर मोबाइल पर बातें करती रहती हैं और मामला यहां तक पहुंच जाता है की लड़कियां भाग कर शादी कर लेती हैं।’

दरअसल, जब मीना कुमारी से पूछा गया कि समाज में महिला अपराध लगातार बढ़ता जा रहा, आखिर इसकी वजह क्या है तो उन्होंने मोबाइल पर सारा ठीकरा फोड़ दिया।

बेटियों पर नज़र रखें माएं

मीना कुमारी का कहना है कि, सभी को अपनी बेटियों पर नज़र रखनी होगी। बेटियां कहां जा रहीं हैं, किस लड़के के साथ बैठ रहीं हैं, इन सब बातों की जानकारी रखनी पड़ेगी। साथ ही बेटियों का मोबाइल भी चेक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि लड़कियां मोबाइल पर बातें करती रहती हैं और शादी करने के लिए भाग जाती हैं।

‘घरवाले मोबाइल ना दें’

मीना कुमारी ने यहां तक कह दिया की घरवाले बेटियों को मोबाइल न दें। अगर देते भी हैं तो निरंतर उस मोबाइल पर नज़र रखें साथ ही बेटियों पर भी निगरानी रखें। उन्होंने कहा है कि माताओं को मेरी नसीहत है कि अपनी बेटियों का ध्यान रखें, माताओं लापरवाही के चलते ये सब होता है।

सरकार महिला सुरक्षा से भागना चाहती है: अनुराग भदौरिया

वहीं यूपी महिला आयोग की सदस्य के इस बयान पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने से भागना चाह रही है। इस बयान से यह साबित हो गया है। सरकार बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मां-बाप पर छोड़ना चाहती है। सपा प्रवक्ता ने सवाल किया है कि मिशन शक्ति, रोमियो स्क्वाड कहां है?

Related posts

कन्नौज में घर की छत पर सामुहिक नमाज पढ़े जाने की खबर मिलने पर रोकने गई पुलिस पर हमला

Rani Naqvi

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिह ने दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात

Rani Naqvi

आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा 3 की मौत

sushil kumar