UP Weather : उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत कई जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं, जिसकी वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें :-
America: कैलिफोर्निया में अगवा भारतीय परिवार की बगीजे में मिली लाश, 8 साल की बच्ची समेत 4 सदस्य शामिल
8 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह सिलसिला अभी आठ अक्तूबर तक जारी रह सकता है। राजधानी लखनऊ समेत दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं, लखनऊ में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बुधवार को लखनऊ में 61.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
भारी बारिश के बाद आज स्कूल किए बंद
वहीं, बुधवार रात से ही हो रही भारी बारिश की वजह से रामनगरी अयोध्या, सुल्तानपुर और रायबरेली में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है।
इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
वहीं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी. फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, रामपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, कौशांबी, बंदायू, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, कबीरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज व इन जिलों के आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।