featured यूपी

साढ़े चार सालों में सिर्फ विपक्ष की आवाज़ को दबाया गया है: दिलप्रीत सिंह

साढ़े चार सालों में सिर्फ विपक्ष की आवाज़ को दबाया गया है: दिलप्रीत सिंह

लखनऊ: युवाओं की बेरोज़गारी, बढती महंगाई, ध्वस्त हो चुकी कानून व्यस्था आदि जैसे मुद्दों को साथ लेकर हम चुनाव लड़ेंगे और जनता के समर्थन के साथ जीत हासिल करेंगे। ये कहना है शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह का। दरअसल, भारतखबर.कॉम की टीम यूपी 403 विधानसभा कार्यक्रम के तहत अलग-अलग विधानसभा में जाकर जनता का मिजाज़ जान रही है और विधायक द्वारा किये गए कामों पर बातचीत कर रही है।

इसी कड़ी में टीम लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र पहुंची जहां दिलप्रीत सिंह से ख़ास बातचीत की। बातचीत में दिलप्रीत सिंह ने 2022 के चुनावी मुद्दों समेत कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की, पढ़िए इस बातचीत के कुछ अंश…

युवाओं और किसानों को ठगा गया है

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (दक्षिण क्षेत्र) ने कहा है कि वर्तमान में प्रदेश का युवा बेरोजगार है। नौकरी के लिए दर-दर ठोकरे खा रहा है। योग्य युवा सड़कों पर आन्दोलन कर रहे हैं और पुलिस द्वारा उनपर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले के महीने में 69000 शिक्षक अभ्यर्थी, पुलिस अभ्यर्थी, मृतक आश्रित अभ्यर्थी आदि जैसे तमाम लोग प्रदर्शन कर चुके हैं और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार अपनी आंखें मूंद रही है। आने वाले चुनाव में यही युवा भाजपा के लोगों ने मुहं फेर लेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘देश और प्रदेश का किसान भी आज रो रहा है। कई महीनों से किसान आंदोलनरत हैं। ये तीन काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, इनकी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस मुद्दों की लड़ाई लड़ रही है, कांग्रेस पार्टी इन्हीं मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी और जीतेगी।’

‘साढ़े चार सालों में विपक्ष ही आवाज़ को दबाना सीखा है’

दिलप्रीत सिंह का कहना है कि इन साढ़े चार सालों में विपक्ष की आवाज़ को दबाना ही इस सरकार ने सीखा है। उन्होंने कहा, विपक्ष के साथ-साथ आज मीडिया को भी बोलने की आज़ादी नहीं है, मीडिया अगर सरकार के खिलाफ कुछ दिखाती है या लिखती है तो उसपर छापे मारी होती है। इस सरकार ने लोकतंत्र का मजाक बना कर रख दिया है। आज जनता सब जान चुकी है और समय आने पर अब जनता इनको जवाब देगी।’

प्रियंका गांधी से डर गई है ये सरकार: दिलप्रीत सिंह

दिलप्रीत सिंह का कहना है कि यूपी सरकार प्रियंका गांधी से डर गई है क्योंकि वे मुखर होकर अपनी बात रखती हैं और मुद्दों की बात करती हैं। उन्होंने कहा, ‘ये सरकार मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती है। जब भी मुद्दों पर बात करने का प्रयास किया जाता है ये सरकार ध्यान भटकाने के लिए फिर कुछ न कुछ कर देती है।’

डेवलपमेंट के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था: दिलप्रीत

बता दें कि लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से दिलप्रीत सिंह ने चुनाव लड़ा था और इन्हें 19,445 वोट मिले थे। इसी से जुड़े एक सवाल पर दिलप्रीत सिंह ने कहा, ‘तब भी डेवलपमेंट का मुद्दा था। आज भी वही मुद्दा है। भाजपा ने लोगों तक सुविधा नहीं पहुंचाई है। लोग आज भी मूल सुविधाओं से वंचित हैं, हम शुरू से ही इन मुद्दों को उठाते आ रहे हैं। हम आगे भी उठाते रहेंगे। 2022 में यूपी में सरकार बनाने के बाद जनता तक सभी सुविधा पहुंचाना हमारा लक्ष्य होगा।’

Related posts

मुजफ्फरनगर में दंगों के आरोपियों को बड़ी राहत, 131 केस वापस लेगी योगी सरकार

rituraj

संगम नगरी में जोरों-शोरों से धधक रही शराब की भट्टियां

Aditya Mishra

यूपी में हार के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा: दूर हो गया भाजपा का आधा भ्रम और छलावा

Neetu Rajbhar