featured यूपी राज्य

उप्रः मौका पाकर चोरों ने किए हाथ साफ,तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद

उप्रः मौका पाकर चोरों ने किए हाथ साफ,तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थाना असोथर कस्बा निवासी एहतेसामूल हसन जो किसानी करके अपने परिवार की जीविका चला रहे थे। बच्चो की शिक्षा को लेकर उन्होंने अपना मकान सदर कोतवाली क्षेत्र के खलील नगर में बना रखा था। जहां पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे।अचानक परिवार के साथ अपने निजी कार्य से गैर जनपद गए हुए थे।

 इसे भी पढ़ेः  उत्तर प्रदेशःबृद्ध दम्पति ने प्रधानमंत्री आवास लेने से किया इंकार

उप्रः मौका पाकर चोरों ने किए हाथ साफ,तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद
उत्तर प्रदेश- मौका पाकर चोरों ने किए हाथ साफ,तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशः अपनी बदहाली पर आंसू बहाती ऐतिहासिक झील

मकान पूरी तरह से खाली था,दिन तो गुज़र गया मगर रात के सन्नाटे में यह मकान शातिर चोरो के आंखों की किरकिरी बना हुया था। आखिरकार शातिर चोरों ने योजना बद्ध तरिके से इस मकान पर अपना हाथ साफ करने में कोई कसर उठा नहीं रखी। मगर उनको इस बात का अंदाजा नहीं था की उनकी सारी हरकत सीसी.टीवी कैमरे में कैद हो रही हैं।

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशःचाचा ने नाबालिक भतीजी को बनाया हवस का शिकार

कैमरे में कैद तस्वीर के मुताबिक दो लोग मोटर साइकिल से आते हैं और घर से कुछ दूर पर बाइक खड़ी करने के बाद दोनों आराम से गेट का ताला तोड़ते हैं,फिर घर के अंदर आते हैं,चारों तरफ पहले परिक्रर्मा कर जायजा लेते  है कि कोई घर पर है तो नहीं,संतुष्ट होने के बाद खाली घर पर मन-मानी तरह से अपना हाथ साफ़ करने की योजना बनाते हैं।

इसी बीच कैश और घर में रखा जैवर हाथ लगता हैं, जिसको लेकर घर से बाहर दोनों जाते हैं,मगर थोड़ी ही देर में दोनों लौट कर दोबारा घर के अंदर आते हैं।गौरतलब है कि चोरों इस बात से अनजान थे कि परिवार वाले घर आ जाएंगे। लेकिन जब शातिर अंदर थे कि उसी समय परिवार आ गया घर का खुला गेट देख समझने में जरा भी समय नहीं लगा। अंदर जाकर देखा तो दोनों शातिर चोर घुसे हुए थे परिजनों ने पकड़ना चाहा दौड़ाया भी मगर हाथो में औज़ार और तमंचा देख और उनकी जान से मारने की धमकी के आगे परिवार ने घुटने टेक दिए।

आनन-फानन में 100 डायल कर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। और मौका ए-वारदात का मुआयना किया।  पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने मामला दर्ज करके सीसी.टीवी  कैमरे से चिन्हित कर के जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है। वहीं शातिरों के भागते समय हेलमेट और एक पैर का जुटा निशान देई के तौर पर काम आ रहे हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

शक्तिशाली कंप्यूटरों में भारत के ‘परम सिद्धि’ ने हासिल किया 63वां स्थान, जानिए क्या हैं इसकी खासियत

Trinath Mishra

IND vs SL 2nd T20: आज भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

Rahul

वीरभद्र सिंह के बेटे को मिला कांग्रेस से टिकट, वंशवाद से नहीं उभर पाई कांग्रेस ?

Pradeep sharma