यूपी

यूपी : एसटीएफ ने पकड़ी अवैध शराब फैक्ट्री, 4 गिरफ्तार

liquire factory यूपी : एसटीएफ ने पकड़ी अवैध शराब फैक्ट्री, 4 गिरफ्तार

अंबेडकरनगर। जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र में स्थित एक पुरानी राइसमिल में लंबे अर्से से चल रहे अवैध शराब के कारोबार का खुलासा हुआ है। स्थानीय पुलिस की सहयोग से बुधवार देर रात हुई छापेमारी में एसटीएफ की गोरखपुर टीम ने भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के अवैध शराब और उसे बनाने एवं बॉटलिंग तथा पैकिंग के उपकरण बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुरेश सिंह, हीरालाल कुशवाहा, सुनील कुमार यादव, विकास गौड़ के रूप में हुई है, जिसमें सुरेश सिंह आदित्य एडिबल प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल का मालिक बताया गया है। इसी के राइस मिल में यह कारोबार संचालित हो रहा था।

liquire factory

देर रात हुई छापेमारी के दौरान इस राइसमिल से विभिन्न ब्रांड की 1400 पेटी (65000 बोतल ) अवैध रूप से निर्मित नकली शराब के साथ पैकिंग के लिए रखी गई लगभग 1000 बोतल अर्धनिर्मित नकली शराब, लगभग 100 ड्रम केमिकल (संदिग्ध टिंचर्ड स्प्रिट), शराब के विभिन्न ब्रांड (लैला ,माधुरी आदि) की भारी मात्रा (लाखों की संख्या) में नकली खाली व भरी बोतल, ढक्कन, रैपर एवं होलोग्राम तथा पैकिंग के गत्ते बरामद हुए हैं। यहीं नहीं, नकली शराब बनाने हेतु विविध उपकरण, संयत्र, जिसमें दो अदद बोतल सील करने की मशीन, दो अदद निर्मित शराब का परसेंटेज चेक करने की मशीन, प्रेशर मशीन, प्यूरीफायर सिलेंडर मशीन, टैब युक्त ड्रम, पाइप तथा विविध सिलेंडर भी बरामद हुए हैं।

इस कारोबार में लिप्त होने के आरोप में पकड़े गए चारों लोगों के पास से एक रिवॉल्वर 32 बोर एवं तीन जिंदा कारतूस, नकली शराब की आपूर्ति में प्रयुक्त होने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर यूपी 32 डीडी 3532, एक होंडा सिटी कार नंबर यूपी 32 सी 0671, दो मोटर साइकिल, जिसमें से एक बजाज सीटी 100 नंबर यूपी 45 बी 9069 तथा पैशन प्लस नंबर यूपी 45 ई 1206 भी बरामद हुई है। सूत्र बताते है कि सूनसान होने का लाभ उठा कर इस स्थान पर गोरखपुर के दो शराब व्यवसायी इस शराब फैक्ट्री को संचालित कर रहे थे,जहां से तैयार नकली शराब की खेप पूर्वाचल के विभिन्न जनपदों में आपूर्ति की जाती रही है, जिसे असली शराब समझ कर लाखों लोग रोजाना गले से नीचे उतार रहे थे। इसकी जानकारी प्रशासन को बहुत पहले मिल गई थी, लेकिन कोई पुख्ता सबूत व सूत्र हाथ न लगने की दशा में उनका हौसला बढ़ा हुआ था। आधी रात में जब गोरखपुर की एसटीएफ की टीम ने छापा मारा तो सभी दंग रह गए।

 

Related posts

बांदा: दंगल देखने पहुंचे बसपा प्रत्याशी धीरज राजपूत, लोगों ने किया फूल मालाओं से स्वागत

Saurabh

स्कूल खुलने के बाद छात्रों के खिले चेहरे, कोरोना नियमों का किया गया पालन

Rahul

चार साल पूरे होने पर योगी सरकार की बड़ी तैयारी, जिले भर में होंगे कार्यक्रम

Aditya Mishra