Breaking News यूपी

यूपी: मानसून सत्र में दिखा सपा का तेवर, सरकार को घेरा

Capture 4 यूपी: मानसून सत्र में दिखा सपा का तेवर, सरकार को घेरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज यानि 17 अगस्त से शुरू हो चुका है, जो 24 अगस्त तक चलेगा। लेकिन, सत्र शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी दल महंगाई, बेरोजगारी, किसानों आदि के मुद्दे पर अपना ध्यानाकर्षण कराने में लग गए हैं। गौरतलब है कि मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार पहले से ही दिखने लगे थे।

सरकार बदलनी है… के लगाए नारे

मंगलवार की सुबह सपा के कई सदस्य बैलगाड़ी पर सवार होकर सदन पहुंचे। हालांकि, विधानसभा से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान सपा के सदस्यों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। महंगाई पर रोक लगाओ…. रोजी रोटी जो ना दे सके वो सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है, वो सरकार बदलनी है… जबसे भाजपा आई है, खबरदार महंगाई है, महंगाई पर रोक लगाओ के नारे लगाए गए।

पोस्टर बैनर के साथ पहुंचे

सपा के कई समस्य पोस्टर बैनर के साथ सदन पहुंचे। सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि सीएम योगी को आईना देखना चाहिए। उन्होंने योगी सरकार पर दलितों और पिछड़ों के अधिकारों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। साथ ही किसानों की अनदेखी किए जाने के आरोप लगाकर योगी सरकार को घेरा।

“प्रदेश का किया बंटाधार,  नहीं चाहिए BJP सरकार”

समाजवादी पार्टी सदन शुरू होने से पहले ही “प्रदेश का किया बंटाधार, नहीं चाहिए BJP सरकार” का स्लोगन लगा लिया। पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल और अखिलेश यादव ने भी खुद इसे ट्वीट किया। सपा सदस्यों ने कहा कि 2022 में विकास विनाशक भाजपा को यूपी की जनता सबक सिखाएगी।

आजम खां की रिहाई की मांग

सपा सदस्यों ने इस दौरान सांसद आजम खां की रिहाई की भी मांग की। सदस्यों ने कहा कि आजम खां को फर्जी मामले में फंसाया गया है। उन पर गलत मुकदमे लगाए गए हैं। इन मुकदमों को वापस लेकर आजम खां को रिहा करने की मांग की गई।

Related posts

नाथुला बॉर्डर का रक्षा मंत्री ने किया दौरा, चीनी सैनिकों ने ली तस्वीर

Pradeep sharma

सरकार की नीतियों को धरातल पर करें लागू ताकि गरीबों को मिले योजना का सीधा लाभ: योगी

Trinath Mishra

जम्बो ने टीम इंडिया को कहा अलविदा

piyush shukla