featured यूपी

ब्लाक प्रमुख चुनाव: राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंप सपा ने की ये मांग

ब्लाक प्रमुख चुनाव: राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंप सपा ने की ये मांग

लखनऊ: ब्लाक प्रमुख चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में मनमानी और गुंडागर्दी का आरोप लगा कर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा पूर्व एमएलसी रामबृक्ष यादव ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, गुरुवार यानी आज ब्लाक प्रमुख चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान प्रदेश के कई जनपदों में हिंसक घटनाएं हुईं और सपा-कांग्रेस ने इसे सत्ता का दुरूपयोग बताया।

शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सौंपा ज्ञापन  

इसी के मद्देनज़र सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नरेश उत्तम पटेल और रामबृक्ष यादव ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में बरती गई धांधली, ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन करने से पार्टी प्रत्याशियों को रोके जाने, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अधिकारों के दुरूपयोग आदि जैसी गतिविधियों पर रोक लगे और संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही हो।

राज्य निर्वाचन आयुक्त से की गई मांग

ज्ञापन में कहा गया है कि सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष तरीके से न कराकर संविधान विरोधी परिपाटी को जन्म दिया गया है। ज्ञापन में लिखा है कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव में नामांकन के दिन पुलिस प्रशासन और भाजपा के लोगों ने मिलकर समाजवादी पार्टी के पर्चे फाड़े, समर्थकों से मारपीट की, नामांकन पत्र दाखिल करने से रोका। सपा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की है कि उक्त घटनाओं का संज्ञान लेकर संलिप्त भाजपाई समर्थकों और निर्वाचन में लगे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही जहां नामांकन से रोका गया है वहां पुनः नामांकन प्रक्रिया करने का आदेश दिया जाए।

 

Related posts

लोकसभा में पेश हुआ न्यूनतम वेतन को एकसमान बनाने का विधेयक

Rani Naqvi

अलीगढ़ शराब कांड: पुलिस के हत्थे चढ़े दो और आरोपी, कुल 10 लोगों की हुई गिरफ्तारी

Aditya Mishra

पंजाब में नशा तस्करों पर कसा शिकंजा,42 नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

rituraj