featured यूपी

रविवार को बहराइच में होगा सपा का सात सदस्यीय डेलिगेशन, बहुत बड़ी है इसके पीछे की वजह

लखनऊः सपा का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज पहुंचेगा बहराइच, जानिए वजह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल 18 जुलाई यानी रविवार को बहराइच पहुंचेगा। इसके पीछे का कारण बहराइच में हुई सनसनीखेज़ वारदात हैं। दरअसल जनपद में थाना नानपारा के अन्तर्गत ग्राम पतरहिया में डेढ़ वर्षीय निर्धन लोधी बालिका के साथ बलात्कार के बाद हत्या एवं रायगंज के दीनापुरवा मजरे की क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर में घुसकर उनके जेठ की भाजपाईयों और उनके साथियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटनाएं हुई हैं।

इसी के मद्देनज़र सपा का सात सदस्यीय डेलिगेशन इन घटनाओं की जांच कराने और पीड़ित परिवारों से मिलने जनपद पहुंचेगा।

इस डेलिगेशन में राकेश वर्मा (पूर्व मंत्री), मुकेश श्रीवास्तव (पूर्व विधायक), रामहर्ष यादव (जिलाध्यक्ष सपा), के.के. ओझा (पूर्व विधायक), शास्वत जोशी (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा), शब्बीर वाल्मीकि (पूर्व विधायक) और कामराज वर्मा (विधानसभा अध्यक्ष नानपारा) शामिल रहेंगे।

Related posts

समाजसेवी गौतम हिंदुस्तानी ने पेश की अनोखी मिसाल, शादी से पहले लड़की को दिया ये तोहफा

Rahul

चुनाव आयोग ने सपा के दोनों खेमों से मांगा जवाब

kumari ashu

उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी पर उठाए सवाल, पूछा कौन सा उद्देश्य हुआ पूरा?

shipra saxena