featured यूपी

गांव-गांव तक होगा सपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार, जानिए क्या है प्लान

गांव-गांव तक होगा सपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार, जानिए क्या है प्लान

लखनऊ: समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गांव-गांव के प्रत्येक बूथ तक जाकर जनता के बीच समाजवादी पार्टी की नीतियों और पार्टी की सरकार के समय हुए विकासकार्यों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस बात का निर्णय बुधवार को प्रदेश महानगर कमेटी की बैठक में हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोलंकी भुर्जी ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ते अपराध, महिलाओं के साथ उत्पीड़न एवं बेरोजगारी पर अपनी प्रस्तुतियों से जनता को जागरूक करेंगे और समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी जोरों-शोरों से जुट गई है। इसी कड़ी में आज कैसरबाग स्थित समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महानगर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में चुनावी माहौल बनाने को लेकर चर्चा हुई। गांव-गांव में पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने की रणनीति पर बातचीत हुई। इसके साथ ही समाजवादी सरकार में जो-जो काम हुए और योजनायें चलाई गईं, उनसे भी जनता को अवगत कराने पर सहमति बनी है।

इस बैठक में रमेश चन्द्र उपाध्यक्ष, रवि रांझा महासचिव, सविता मौर्य, बस्ती जिलाध्यक्ष जोखू लाल, राजा राम, ओम प्रकाश, प्रियंका माधुरी, श्रेया यादव, अशोक लाल, उपेन्द्र सहित प्रदेश कमेटी और महानगर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

सीएम योगी के फैन हुए कांग्रेस विधायक, बोले- मैं योगी जी को भगवान से कम नहीं मानता

Aman Sharma

कांवड़ यात्रा: हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करने पर होगी बड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

3rd ODI: विंडीज के हाथों भारत की 43 रनों से हार, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

mahesh yadav