Breaking News featured यूपी

भाजपा के खाते में लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी, आरती रावत विजयी

भाजपा के खाते में लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी, आरती रावत विजयी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद की कुर्सी पर सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी की समर्थित प्रत्‍याशी आरती रावत ने कब्‍जा जमा लिया है। आरती को 14 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी की समर्थित प्रत्याशी विजय लक्ष्मी के पक्ष में 11 मत पड़े। जिला पंचायत के कुल 25 वोट थे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आरती रावत को प्रमाण पत्र सौंपा है।

सपाइयों का हंगामा

वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। राजधानी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट) के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य अरुण रावत को नज़रबंद कर दिया गया है और उन्हें वोट भी नहीं डालने दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने आरोप लगाया है कि उनकी प्रत्याशी विजयलक्ष्मी पुष्कर को भी नज़रबंद करके उनका मोबाइल फ़ोन ऑफ कर दिया गया है।

Related posts

अमेरिका में गोलीबारी जारी, 6 साल के बच्चे ने महिला शिक्षक पर चलाई गोली

Rahul

अंतिम टेस्ट मैंच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

mahesh yadav

वडोदरा में पार्टी पर रेड, IPL के पूर्व चेयरमैन अमील संग 250 लोग गिरफ्तार

shipra saxena