यूपी

AAP में शामिल होना चाहते थे अमिताभ ठाकुर, पार्टी का इनकार, जानिए वजह 

AAP में शामिल होना चाहते थे अमिताभ ठाकुर, पार्टी का इनकार, जानिए वजह 

लखनऊ: भारतीय पुलिस सेवा से जबरिया रिटायर आइपीएस अमिताभ ठाकुर राजनीति में एंट्री करने वाले थे। वह आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होकर व्‍यवस्‍था परिवर्तन में अहम भूमिका निभाना चाहते थे, लेकिन पार्टी हाई कमान ने उन्‍हें पार्टी में शामिल करने से मना कर दिया है।

संजय सिंह से हुई थी अमिताभ ठाकुर की मुलाकात

अमिताभ के जबरिया रिटायर होने के बाद कई आप नेताओं ने उनसे संपर्क कर पार्टी में शामिल होने की बात कही। इसके बाद उनकी आप प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से मुलाकात भी हुई थी। बातचीत में अमिताभ के जल्‍द पार्टी में शामिल होने और सक्रिय भूमिका निभाने सहित तमाम बातें तय हुई थीं।

इसके बाद अमिताभ ठाकुर को बताया गया कि आप हाई कमान को उनके पार्टी में शामिल होने में आपत्ति है। इस पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि, कोई भी राजनीतिक पार्टी एक सार्वजनिक संगठन होती है। ऐसे संभव है कि वे इस आपत्ति के बाद भी आप में शामिल हों या फिर किसी अन्य पार्टी में शामिल हों।

आप की सदस्‍य हैं डॉ. नूतन ठाकुर   

हालांकि, पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर के इरादों से इतना तो तय है कि वे व्यवस्था परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाने के लिए राजनीति में एंट्री जरूर करेंगे। बता दें कि, उनकी पत्नी एक्टिविस्‍ट व अधिवक्‍ता डॉ. नूतन ठाकुर वर्तमान में आप की सदस्य हैं।

Related posts

पूरा हुआ डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कार्यकाल, इन्हें मिला कार्यभार

Aditya Mishra

मेरठ में 85 साल की बुजुर्ग महिला ने जीती कोरोना से जंग, घर वापस लौटी

Rani Naqvi

धारा 370 पर मेरठ में छिड़ी बहस, छात्रों ने इस अंदाज में दिया जवाब, तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियम

Trinath Mishra