featured Breaking News यूपी

पीलीभीत: दो सिपाहियों की करतूत से दागदार हुई खाकी, पुलिस चैकी को बनाया अय्याशी का अड्डा

WhatsApp Image 2021 01 19 at 10.54.04 AM पीलीभीत: दो सिपाहियों की करतूत से दागदार हुई खाकी, पुलिस चैकी को बनाया अय्याशी का अड्डा

पीलीभीत। सबको सुरक्षा प्रदान करने वाली यूपी पुलिस ही शक के घेरे में है। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कोई पुलिस पर भरोसा करे। ऐसा ही एक मामला यूपी के पीलीभीत जिले से सामने आया है जहां दो सिपाहियों की करतूत से खाकी दागदार हो गई। एक बार फिर यूपी पुलिस को शर्मशार होना पड़ा है। आपको बतादें कि पीलीभीत के दोनों सिपाहियों ने पुलिस चौकी को ही अय्याशी का अड्डा दिया और कॉलगर्ल के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल कर जमकर धन उगाही की। मामला तब सामने आया जब थाने पर तैनात एक सिपाही ने कॉलगर्ल से बात की और ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है।

 

मामला पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी थाने की गडवाखेड़ा चौकी का है, जहां र तैनात सिपाही वितिन मिश्रा और पवन मिश्रा लंबे समय से अनूठे ढंग से कमाई कर रहे थे। यह दोनों स्थानीय कॉल गर्ल के साथ मिलकर लड़कों को ब्लैकमेल किया करते थे। जब यह लड़के लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में होते थे तो यह मौके पर दबिश देकर उनको पकड़ लेते थे और छोड़ने की एवज में भारी-भरकम रकम ऐंठ लिया करते थे। ऑडियो में हुई बातचीत के अनुसार यह दोनों सिपाही भी समय-समय पर इस कालगर्ल से अवैध संबंध बनाते थे और लोगों को फंसकर लाने का नाजायज दबाव बनाते थे।

 

 

थाने पर ही तैनात एक अन्य सिपाही ने कॉल गर्ल से फोन पर बात की और पूरी जानकारी इकट्ठा की। कॉलगर्ल ने  शुरुआत से अंत तक एक एक बात फोन पर बता डाली। जिसका ऑडियो वायरल हो गया और जानकारी मीडिया से लेकर जिले के आला अधिकारियों तक पहुंची।

 

 

पीलीभीत जिले में तैनात एसपी जयप्रकाश ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षियों को निलंबित कर दिया। दोनों सिपाहियों को पुलिस लाइन बुला लिया गया। इसके अलावा दोनों आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है।

Related posts

अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सड़कों पर उतरे लोग

shipra saxena

सीएम रावत ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा

Rani Naqvi

छत्तीसगढ़ःराजभवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य के 37 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

mahesh yadav