featured यूपी

पंजाब में वायुसेना का विमान क्रैश, UP का पायलट अभिनव चौधरी शहीद

पंजाब में वायुसेना का विमान क्रैश, UP का पायलट अभिनव चौधरी शहीद

बागपत: उत्‍तर प्रदेश के लिए दुखद खबर सामने आई है। शुक्रवार को पंजाब के मोगा जिले में विमान मिग-21 क्रैश होने से बागपत के स्‍क्‍वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी शहीद हो गए।

शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी मूल रूप से बागपत जिले के पुसार गांव के निवासी थे। उनका परिवार वर्तमान में मेरठ जिले की गंगासागर कॉलोनी में निवास कर रहा है। 29 वर्षीय अभिनव ने देहरादून से 12वीं तक की पढ़ाई की और उसके बाद वर्ष 2014 में एनडीए में चयनित हो गए।

सूरतगढ़ में थी अभिनव की पोस्टिंग

वर्तमान में अभिनव राजस्थान के सूरतगढ़ में पोस्टेड थे। आज तड़के सुबह करीब चार बजे कमांडिंग ऑफिसर ने अभिनव के पिता सतेंद्र चौधरी को उनके शहीद होने की सूचना दी। यह खबर मिलते ही परिवार में शोक छा गया।

परिजनों के मुताबिक, अभिनव का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर लाया जाएगा। इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से मेरठ में गंगासागर कॉलोनी स्थित आवास तक लाया जाएगा। हालांकि, इसमें कितना समय लगेगा, अधिकारियों ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है।

Related posts

महिला मार्च कर कांग्रेस ने दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश, प्रियंका गांधी ने किया नेतृत्व, सड़कों पर उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब

Rahul

कानपुर: बिकरू एसआइटी रिपोर्ट PIL ख़ारिज, लगाया गया भारी जुर्माना

Shailendra Singh

चीन के कहने पर भारत को आंखे दिखाना नेपाल को पड़ेगा भारी, कोरोना के बीच भारत से क्या कालापानी छिन लेगा नेपाल..

Mamta Gautam