featured Breaking News देश यूपी

यूपी पंचायत चुनाव: 2022 पर बीजेपी की नजर, नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

नई दिल्ली। 2022 का विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो भले ही मदताओं में मन में वोट किसको देनी है यह सवाल अभी आया भी ना हो लेकिन सियासी पार्टियां अभी से विधानसभा की तैयारी में जुटी हैं। मार्च में प्रदेश में पंचायत चुनाव होने हैं और 2022 के विधानसभा के चुनावों को देखते हुए यह पंचायत चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं। 2022 में क्या होने वाली है उसकी मोटामाटी तस्वीर पंचायत चुनाव में ही दिख जाएगी और राजनीतिक पाट्रियां जिस अंदाज में तैयारियां कर रही हैं मोनों पंचायत चुनाव से ही 2022 की नींव रखने की तैयारी है और यह हलचल जमीन पर दिख भी रही है। और खासतौर से बीजेपी की निगाह 2022 पर लगी है। इसलिए बीजेपी ने अभी से 2022 की फिल्ड बिछानी शुरू कर दी है। मंत्री और कार्यकर्ताओं के काम और टारगेट पर मंथन किया जा रहा है और नए सिरे से काम आवंटित किए जा रहे हैं। बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए बूथ स्तर के कामों को नए सिरे से आवंटित करने पर भी वरिष्ठ नेताओं ने मंथन किया। माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नए सिरे से कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी जाएगी। उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने रविवार को पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों संग बैठक कर सभी के काम बांट दिए गए और उन्हें मोर्चे पर लगा दिया है। हालांकि पंचायत चुनाव में भगवा ध्वज फहराने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है।

 

इन नेताओं को बाटे गए काम-

गोविन्द नारायण शुक्ला को प्रदेश मुख्यालय अश्वनी त्यागी को ब्रजए अमरपाल, मौर्य को अवधए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र, देव सिंह द्वारा प्रदेश महामंत्री ,जेपीएस राठौर को पश्चिम क्षेत्र, सुब्रत पाठक को काशीए. अनूप गुप्ता को गोरखपुर, प्रियंका सिंह रावत को कानपुर, बुन्देलखण्ड क्षेत्र का प्रभारी घोषित किया गया। बैठक में तय किया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएगीं, ये बैठकें प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी में आगामी 7 से 17 जनवरी तक होंगी।

इसी के साथ बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किये गए और पार्टी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना तैयार की। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव बीजेपी की प्राथमिकता है।

योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए होगाा योग्य उम्मीदवारों का चयन-

मोदी और योगी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पार्टी योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईमानदार निष्ठावान एवं गांव के विकास के लिए समर्पित लोगों के चुनकर आने से ही पूर्ण सार्थकता प्राप्त होगी। इसलिए पंचायत चुनाव बीजेपी की प्राथमिकता है।

 

 

Related posts

मोदी के नेतृत्व में विश्व में पटल पर मजबूती से उभर रहा है भारत: शाह

bharatkhabar

अब सिर्फ इतने दिनों में ही निकल जाएंगे आपके PF के पैसे…

Rahul

व्यापारी के अपहरण व हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

Trinath Mishra