featured यूपी

UP: इन जिलों में पहली बार महिलाओं के हाथ में होगी जिला पंचायत की कमान

UP: इन जिलों में पहली बार महिलाओं के हाथ में होगी जिला पंचायत की कमान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षित वर्ग को नई आरक्षण नीति का लाभ मिला है। जिला पंचायत चुनाव में अभी तक जो सीटें कभी अनुसूचित और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित न हो सकी थीं, उन्हें आरक्षित किया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में धूमधाम से मनेगी महाराजा सुहेलदेव की जयंती, लगेगी भव्य प्रतिमा

नई आरक्षण नीति से कई दिग्गजों का गणित भी गड़बड़ा गया है, क्‍योंकि इस बार 25 जिला पंचायतों में अध्यक्ष की कुर्सी की कमान महिलाओं के हाथ में होगी। सबसे खास बात यह है कि इस बाद बागपत और शामली जिले में पहली बार अनुसूचित जाति वर्ग से कोई महिला जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो सकेगी।

25 जिला पंचायतों की कमान महिलाओं को  

अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, इस बार 75 जिला पंचायत अध्यक्षों में से 16 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित होंगीं। इनमें छह सीटों पर महिलाओं का आरक्षण रहेगा। वहीं, पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित 20 सीटों में से सात सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी। इसके अलावा 12 अन्य सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस तरह कुल 25 जिला पंचायतों की कमान महिला अध्यक्ष के हाथों में होगी।

15 मार्च के बाद साफ हो जाएगी स्थिति

नई आरक्षण नीति के हिसाब से कुल 58,194 ग्राम पंचायतों में से 19,659 गांवों में महिला प्रधान तथा 300 ब्‍लॉक प्रमुख चुनी जाएंगी। आपको बता दें कि 15 मार्च के बाद सभी सीटों पर आरक्षण की स्थिति साफ हो जाएगी और तभी चुनावी घमासान की सही तस्वीर भी सामने आएगी।

Related posts

केंद्रीय भंडार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के चलते किया स्वास्थ्य की कुंजी विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Rani Naqvi

केंद्र के अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनिया के लिए 10 फीसदी बिस्तर आरक्षित

bharatkhabar

कुमार विश्वास के खिलाफ शुरू हुई ‘पोस्टर वार’, ‘भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है’

Pradeep sharma