featured यूपी

चुनाव ड्यूटी पर आए होमगार्ड की बुखार से मौत, 11 साथी संक्रमित, जानिए कहां का है मामला

चुनाव ड्यूटी पर आए होमगार्ड की बुखार से मौत, 11 साथी संक्रमित, जानिए कहां है मामला

औरैया: उत्‍तर प्रदेश में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सोमवार (26 अप्रैल) को होना है। इससे पहले एक दहशत भरी खबर सामने आई है।

दरअसल, औरैया जिले के थाना अयाना क्षेत्र में ड्यूटी करने आए होमगार्ड संजय कुमार की बुखार से मौत हो गई। हापुड़ निवासी होमगार्ड की मौत से क्षेत्र में खलबली मच गई।

रविवार सुबह हो गई मौत

साथियों के बयान के मुताबिक, संजय को कई दिनों से बुखार आ रहा था। शनिवार हालत ज्यादा बिगड़ने पर सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराने ले गए, जहां सुबह आने को कहा गया। रविवार सुबह संजय की मौत हो गई।

औरैया जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर 21 अप्रैल को पिलखुआ कंपनी को तैनात किया गया था। यह कंपनी थाना अयाना के क्षेत्र जसवंतपुर में पंडित ऋषि महाराज कॉलेज में रुकी हुई थी। शनिवार की देर रात होमगार्ड संजय की तबीयत खराब होने पर उनके साथी उसे सीएचसी अजीतमल ले गए।

11 अन्‍य होमगार्ड निकले पॉजिटिव  

हालांकि, अस्पताल में डॉक्टर ने संजय को भर्ती करने से इनकार कर दिया और कहा कि सुबह लेकर आएं। हालांकि, रविवार सुबह संजय की मौत हो गई। वहीं, होमगार्ड की मौत के बाद महाविद्यालय में रुके अन्‍य होमगार्ड की एंटीजन कोविड जांच की गई, जिसमें 11 होमगार्ड पॉजिटिव पाए गए। इस बात से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।

Related posts

मैच जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मुर्तज़ा बोले, ‘फाइनल में दिखाएंगे बेहतरीन खेल’

mahesh yadav

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड, कही ये बात

Rahul

वैज्ञानिकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया, हमें इनपर गर्व है: नरेंद्र मोदी

Trinath Mishra