Breaking News यूपी

पंचायत चुनाव : पहले चरण में जानिए किस पद पर है मारामारी

panchayat chunav1 पंचायत चुनाव : पहले चरण में जानिए किस पद पर है मारामारी

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होना है। इसमें मात्र एक सप्‍ताह से भी कम का समय बचा है। आपको बता दें कि पहले चरण में कुल 18 जिलों में चुनाव होने हैं। यहां पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

राज्‍य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पंचायत चुनाव के पहले चरण में 779 जिला पंचायत वार्ड के लिए 12157 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था। इसमें से 233 के नामांकन रद हुए और 175 ने नाम वापस ले लिया। अब कुल 11749 दावेदार मैदान में हैं।

इसके अलावा 19313 क्षेत्र पंचायत वार्ड के लिए 73 हजार 954 प्रत्‍याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। इसमें से 1401 के पर्चेत्रुटियां मिलने के बाद खारिज कर दिए गए जबकि 1135 ने नाम वापस ले लिया। अब कुल 71418 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में हैं।

panchayat chunav release पंचायत चुनाव : पहले चरण में जानिए किस पद पर है मारामारी

जबकि 14789 ग्राम पंचायत चुनावों के लिए 114954 दावेदारों ने ताल ठोंकी थी। लेकिन, 3291 के नामांकन रद हो गए और 3101 ने अपने नाम वापस ले लिए। अब 108562 प्रत्‍याशी चुनावी किश्‍मत आजमाएंगे।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में 186583 ग्राम पंचायत वार्डों में भी चुनाव होने हैं। यहां पर कुल 108994 प्रत्‍याशियों ने दावेदारी की थी। लेकिन, इनमें से 1505 के पर्चे खारिज हो गए तो वहीं 206 उम्‍मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। अब कुल 107283 प्रत्‍याशी मैदान में हैं।

पहले चरण में ये हैं जिले

पहले चरण में अयोध्‍या, कानपुर नगर, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्‍ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस हैं।

Related posts

यूपी: कोरोना से इस आयु वर्ग के लोग हुए सबसे ज्यादा संक्रमित

sushil kumar

हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून से खुलेंगे, बर्फ की परतें हटाने में जुटी सेना

bharatkhabar

हार्दिक के ऑफर पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा उनकी बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं

Breaking News