featured यूपी

पंचायत चुनाव 2021: सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सौंपी बूथ निरीक्षण की रिपोर्ट, खामियों को दूर करने के निर्देश

Panchayat Chunav: सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सौंपी बूथ निरीक्षण की रिपोर्ट, खामियों को दूर करने के निर्देश

फतेहपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने बूथ निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सदर उप जिलाधिकारी कार्यालय को सौंप दी है। तहसीलदार न्यायिक गणेश ने तहसील में बैठक के दौरान अध्यक्षता करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

तहसीलदार न्‍यायिक गणेश ने बताया कि, संबंधित विभागों को पत्र भेजा जाएगा और जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण कराते हुए बूथ को व्यवस्थित किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार न्यायिक गणेश, नायब तहसीलदार विकास पांडेय, आरके इलेक्शन विजय कुमार, आरके कार्यालय अनवर हुसैन सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट में इस कार्यों का सत्‍यापन शामिल  

तहसीलदार न्यायिक ने बताया कि, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर लिया है, जिसमें मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए रिपोर्ट तैयार कराई गई है। इस रिपोर्ट में प्रत्येक बूथ पर शौचालय, बिजली, बाउंड्री, दिव्यांगजन के लिए रैंप इत्यादि का भौतिक सत्यापन शामिल है।

इस दौरान कई बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप न होने की समस्याएं मिली हैं, जिन्हें दूर करने के लिए संबंधित विभागों और सचिव को निर्देश दिया गया है। साथ ही इस रिपोर्ट को पुलिस की रिपोर्ट से मिलान कराते हुए विसंगतियों को भी दूर किया जाएगा। सभी समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद एक बार फिर सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों का भौतिक निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट पेश करेंगे।

12 जोनल और 78 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट

जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटों के बारे में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि, तेलियानी में दो, जोनल-13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, भिटौरा में तीन जोनल-19 सेक्टर मजिस्ट्रेट, हसवा में तीन जोनल-18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, असोथर में दो जोनल-13 सेक्टर मजिस्ट्रेट और बहुआ में दो जोनल-15 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित कुल 12 जोनल मजिस्ट्रेट और 78 सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

उन्‍होंने बताया कि, इसी तरह तेलियानी में 95 मतदान केंद्रों में 191 मतदेय स्थल, भिटौरा में 126 केंद्रों में 269 मतदेय स्थल, हसवा में 95 केंद्रों पर 263 मतदेय स्थल और असोथर विकासखंड में 100 मतदान केंद्रों पर 216 मतदेय स्थल निश्चित हुए हैं। इस तरह सदर तहसील में 507 मतदान केंद्रों पर 1,140 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा।

मतदान बूथों पर रहेंगी ये व्‍यवस्‍थाएं

“मतदाताओं को मतदान के दिन सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें इसके लिए लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। हमारी टीम मौके पर जाकर खामियों को पता कर रही है, जिससे समय से उन्हें दूर किया जा सके। प्रत्येक बूथ पर शौचालय, बिजली, सड़क, पानी इत्यादि की व्यवस्था रहेगी।”

गणेश, तहसीलदार न्यायिक, फतेहपुर

Related posts

Afghanistan crisis: अफगानिस्तान में फंसे लोगों को भारत लाने की कवायद, गृहमंत्रालय ने बनाई e-Emergency X-Misc Visa कैटेगरी

Saurabh

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान, फेडरेशन पर लगाए गंभीर आरोप

Rahul

सुशांत और दिशा की मौत के बीच कनेक्शन की जांच करेगी सीबीआई

Samar Khan