featured यूपी

यूपी: नियंत्रित हुआ जीका वायरस, 55 मरीज संक्रमित, 85 हो चुके स्वस्थ

yogi adityanath 6998322 835x547 m यूपी: नियंत्रित हुआ जीका वायरस, 55 मरीज संक्रमित, 85 हो चुके स्वस्थ

बेहतर सर्विलांस और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति से उत्तर प्रदेश में जीका वायरस पर प्रभावी नियंत्रण बन गया है। अब तक संक्रमित पाए गए 140 मरीजों में से 85 उपचारित होकर स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 55 का इलाज जारी है।

जीका मरीजों में आई गिरावट

जीका टेस्टिंग से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो जीका की टेस्ट पॉजिटिविटी दर में बीते तीन दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े

19 नवंबर को 580 साल बाद लगने जा सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण, इस बार का ग्रहण है बेहद खास,जानें वजह

 

कोविड और जीका को लेकर हुई बैठक

उच्च स्तरीय टीम की बैठक में कोविड और जीका संक्रमण की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पॉजिटिविटी दर में गिरावट पर संतोष जताया। साथ ही सर्विलांस को और तेज करने की जरूरत भी बताई। सीएम ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व तक कानपुर में जीका के बहुतायत मरीज मिल रहे थे। लगातार कोशिशों से अब न केवल कानपुर बल्कि लखनऊ और उन्नाव में भी स्थिति नियंत्रित है।

zeeka यूपी: नियंत्रित हुआ जीका वायरस, 55 मरीज संक्रमित, 85 हो चुके स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री के आदेश

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देशानुसार जीका के मरीज की पुष्टि होते ही संबंधित इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर आवश्यक एहतियात बरते जा रहे हैं। वहां दवाओं के छिड़काव, जांच सहित अन्य बचाव की गतिविधियां की जा रही हैं। सीएम योगी ने सभी जनपदों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से करने का निर्देश दिया है। इस काम में निगरानी समितियों का पूर्ण सहयोग लिया जा रहा है।

Related posts

पलवल में एक साइको किलर ने 6 लोगों की हत्या कर फैला दी सनसनी

Rani Naqvi

गुजरात में मोदी ने अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक किया उद्घाटन

Srishti vishwakarma

घरेलू बजट पर महंगाई का डबल अटैक! पेट्रोल-डीजल के साथ LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा

Neetu Rajbhar