यूपी

लखनऊ: योगिनी एकादशी पर मनकामेश्वर मंदिर में हुई चंदन सेवा

लखनऊ: योगिनी एकादशी पर मनकामेश्वर मंदिर में हुई चंदन सेवा

लखनऊ: राजधानी स्थित डालीगंज के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ मंदिर में सोमवार को महादेव के भव्य श्रंगार के बाद महा आरती की गई। इस अवसर पर मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं के साथ-साथ गुरुओं का भी पूजन परंपरा के अनुरूप किया गया।

कोरोना काल के कारण भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमवारीय अनुष्ठान का प्रसारण महंत देव्यागिरि के फेसबुक पर भी किया गया। दूसरी ओर दिन में योगिनी एकादशी पर महिला संतों द्वारा महंत देव्यागिरि की अगुआई में चंदन-सेवा भी की गई।

महंत देव्‍यागिरि की अगुवाई में आरती

महंत देव्यागिरि ने बताया कि, योगिनी एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य सभी प्रकार के पापों से मुक्त होकर प्रभु की कृपा प्राप्त करता है। आज सुबह पंच द्रव्यों से अभिषेक करने के बाद भगवान विष्णु का पीले रंग में श्रंगार कर पीले रंग का ही भोग लगाया गया। इसके बाद महिला संत ऋतुजा गिरि, गौरजा गिरि, कल्याणी गिरि ने महंत देव्यागिरि की अगुआई में आरती की।

चंदन-सेवा अनुष्ठान में कष्टों से मुक्ति और शीतलता के लिए भगवान विष्णु की प्रतिमा पर चंदन का लेप अर्पित किया गया। इस क्रम में भक्तों ने भगवान विष्णु के सहस्त्रनामों का जप और योगिनी एकादशी कथा का भी पाठ किया। इस अवसर पर उपमा पाण्डेय, जगदीश अग्रहरि, तुलसी पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहीं। इस व्रत का पारण पचांग के अनुसार वह मंगलवार 6 जुलाई को द्वादशी पर किया जाएगा।

Related posts

गरीब बच्चों को पढ़ाएंगे डीएम-एसएसपी, बताएंगे कैसे बनते हैं आईएएस-आईपीएस

Pradeep Tiwari

डबल इंजन सरकार ने कुपोषण में यूपी को बनाया नंबर-1: प्रियंका गांधी

Shailendra Singh

लखनऊ: RR विभाग ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्यालय में बैनर लगाकर की अपील

Shailendra Singh